आतंकी हमले के खिलाफ उबाल, पुतला फूंका
Sambhal News - कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा है। गवां कस्बे में लोगों ने आतंकियों का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।...

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा है। इसी क्रम में गुरुवार को गवां कस्बे में आक्रोशित लोगों ने आतंकियों का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया और मृतकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। गवां के मुख्य चौराहे पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आतंकियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान रजनीश अग्रवाल, शिवम सिंघल, अनुज सिंघल, तीव्र प्रकाश गुप्ता, रिकू गोस्वामी, आशु शर्मा, परषोत्तम पाल, सुनील यादव, राजू कुशवाहा, घनेन्द्र पासी, कन्हैया दिवाकर, प्रमोद, राहुल, पिंटू वर्मा, अमित शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।