जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता हुई
- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे प्रतिभागीजिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता हुईजिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता हुईजिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता ह

लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि डीएसओ मनोज साह और तहसीलदार जगदीश नेगी ने शुभारंभ किया। विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। लोहाघाट में मंगलवार को जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता हुई। विभिन्न आयु और भार वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शीर्ष स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों का चयन मई में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता में जिले के सौ कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को एडीएम अनुराग आर्या, प्रधानाचार्य मल्लिकार्जुन राहुल सिंह देव ने सम्मानित किया। कराटे कोच दीपक सिंह अधिकारी के संचालन में हुई प्रतियोगिता में निर्णायक कोच विजय रावत, वीरेंद्र राठौड़, चेतन भट्ट, कर्मवीर, कृष्णकांत, भावना, हर्षित, हिमांशु, दीशु और आरुष ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।