Shreyas Iyer Named ICC Player of the Month for March After Champions Trophy Success खेल : श्रेयस आईसीसी के मार्च के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShreyas Iyer Named ICC Player of the Month for March After Champions Trophy Success

खेल : श्रेयस आईसीसी के मार्च के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

भारत के श्रेयस अय्यर को मार्च महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 243 रन बनाकर यह पुरस्कार जीता। यह भारतीय क्रिकेट में लगातार दूसरा महीना है जब किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
खेल : श्रेयस आईसीसी के मार्च के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

दुबई, एजेंसी। भारत के कलात्मक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मंगलवार को मार्च महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सर्वाधिक 243 रन बनाए थे। उन्होंने इस पुरस्कार की दौड़ में न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ा। यह लगातार दूसरा महीना है जबकि किसी भारतीय ने यह पुरस्कार हासिल किया। इससे पहले शुभमान गिल ने फरवरी महीने के लिए यह पुरस्कार जीता था। श्रेयस ने कहा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से विशेष है, खासकर उस महीने में जब हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। एक ऐसा क्षण जिसे मैं हमेशा अपनी यादों में संजो कर रखूंगा। प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह इतनी बड़ी प्रतियोगिता में भारत की जीत में योगदान दे। मैं अपने साथियों, कोच और सहयोगी स्टाफ का उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं। प्रशंसकों को भी दिल से धन्यवाद। आपकी ऊर्जा और प्रोत्साहन हमें हर कदम पर आगे बढ़ने में मदद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।