Residents Demand Urgent Repairs for Damaged Drainage System in Rajouli Ward 8 रजौली : वार्ड आठ में नाली पर बना स्लैब क्षतिग्रस्त, होती है परेशानी, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsResidents Demand Urgent Repairs for Damaged Drainage System in Rajouli Ward 8

रजौली : वार्ड आठ में नाली पर बना स्लैब क्षतिग्रस्त, होती है परेशानी

रजौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 उपरटंडा में वर्षों से नाली क्षतिग्रस्त है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बरसात में ओवर फ्लो होने से समस्या बढ़ रही है। स्थानीय लोग नाली के निर्माण और सफाई की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 15 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
रजौली : वार्ड आठ में नाली पर बना स्लैब क्षतिग्रस्त, होती है परेशानी

रजौली, एक प्रतिनिधि रजौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 उपरटंडा में कानी हाउस के पास से लेकर पचकूरवा रोड तक वर्षों से नाली क्षतिग्रस्त है। स्लैब भी टूट चुके हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं थाना से आगे पश्चिम की ओर पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य का आधा-अधूरा पड़ा है। बावजूद अब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि उपरटंडा में नालियों पर बिछा स्लैब पूरी तरह से टूट चुका है। नाली खुला रहने के कारण लोगों को गंदे पानी के दुर्गंध से जूझना पड़ता है। बरसात के दिनों में नाली का पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है। जिसके कारण परेशानी काफी बढ़ जाती है। बावजूद इस दिशा में जनप्रतिनिधि व अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उपरटंडा के लोगों ने वार्ड पार्षद व मुख्य पार्षद से नाली की सफाई करवा कर नाली का निर्माण कराने की मांग की है। साथ ही स्लैब निर्माण की भी मांग की है। छूटे हुए जगह पर पेपर ब्लॉक का निर्माण कराने की मांग की है। उपरटंडा के गौरव बरनवाल, रोहित कुमार समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय द्वारा उनके मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग नहीं कराई जाती है। कभी 15 दिनों तो कभी एक महीने में कर्मचारी फॉगिंग करते हैं। कर्मी केवल उपरटंडा रोड से फॉगिंग करते हुए निकल जाते हैं और मोहल्ले में फॉगिंग करने की जरूरत भी नहीं समझते। जिससे इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। शाम ढलते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है। लोगों ने की नाली के निर्माण की मांग वार्ड नंबर 8 के लोगों ने उपरटंडा में विजय कुमार सिंह के घर से नर्सरी के पीछे होते हुए प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तक वर्षों पूर्व के बने नाली पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लेने को मुक्त करा कर उस नाली का जीर्णोद्धार कराने की मांग की। इसी वार्ड में संतोषी मां के मंदिर से लेकर बजरंगबली चौक तक रोड के पूरब के किनारे पर नाला का निर्माण कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि रजौली नगर पंचायत क्षेत्र में वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत जो बड़े-बड़े नाला का निर्माण किया जाएगा उसमें संतोषी मां के मंदिर से लेकर बजरंगबली चौक तक पूरब के किनारे पर नाला निर्माण की योजना शामिल नहीं है। इस संदर्भ में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव ने कहा कि थाना के आगे से पश्चिम की ओर शेष बचे पेवर ब्लॉक के निर्माण कार्य को लेकर फंड उपलब्ध नहीं है। राशि उपलब्ध होते ही आधा-अधूरा पेवर ब्लॉक के निर्माण को पूरा करा दिया जाएगा। कानी हाउस के पास क्षतिग्रस्त नाला का जीर्णोद्धार के लिए योजना लेकर उस पर काम कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।