सुपौल: घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
सरायगढ़ के लालगंज पंचायत के मझोआ गांव में 7 अप्रैल को सड़क हादसे में घायल संजू देवी की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक चालक ने उन्हें धक्का मारा था। परिजनों ने उन्हें भपटियाही सीएचसी और फिर सदर...

सरायगढ़। प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत के मझोआ गांव के वार्ड एक निवासी रामचंद्र मेहता के पत्नी संजू देवी 45 साल 7 अप्रैल को सड़क हादसे में घायल हो गई थी। जिसका मौत पटना में इलाज के दौरान गुरुवार को हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संजू देवी को मझोआ गांव में ही एक बाइक चालक ने धक्का मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजनों ने सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया। सीएचसी भपटियाही से इलाज के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया था। सदर अस्पताल से डॉक्टर ने इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया था। पटना में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई ।घटना को लेकर गुरुवार को परिजनों ने मृतक के लाश को एम्बुलेंस से भपटियाही थाना लाया गया। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने मृतक महिला के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।