कुछ ही दिनों में ज्वाइन करूंगी पार्टी, चुनाव लड़ने को लेकर बोलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह
- ज्योति सिंह ने कहा, ‘मैं यहां चुनाव के लिए नहीं आ रही हूं। हर चीज को चुनाव से नहीं जोड़ा जा सकता है। मैं यहां इसलिए आई हूं क्योंकि यहां पारिवारिक माहौल बना है और लोगों से हमारी जुड़ाव हुई है। मैं उस नाते भी क्षेत्र में आती हूं। मैं जब शुरू में भी आई थी तो यह सोच कर नहीं आई थी कि मुझे चुनाव लड़ना है।

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी ऐलान कर दिया है कि वो इस बार चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, वो किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेगी या फिर वो निर्दलीय ही मैदान में उतर कर किस्मत आजमाएंगी? अभी यह तय नहीं हुआ है। सासाराम पहुंचीं ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत में अपने चुनाव लड़ने को लेकर अहम बातें कही है।
भोजपुरी के पावरस्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने डेहरी ऑन सोन में कहा कि वो अगले कुछ दिनों के अंदर कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करेंगी। ज्योति सिंह ने यह भी कहा है कि आने वाले चुनाव में उन्हें जिस भी पार्टी से मौका मिला तो वो जरुर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, वो किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला वो बाद में करेंगी।
ज्योति सिंह यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। यहां महिलाओं ने उनका जमकर स्वागत भी किया। महिलाओं ने उन्हें सिंदूर लगाया और खोइंछा भी दिया। ज्योति सिंह ने बताया कि वो एक समाज सेविका की तरह काम कर रही हैं और लोगों के बुलाने पर वो उनके घर भी जा रही हैं।
ज्योति सिंह ने कहा, ‘मैं यहां चुनाव के लिए नहीं आ रही हूं। हर चीज को चुनाव से नहीं जोड़ा जा सकता है। मैं यहां इसलिए आई हूं क्योंकि यहां पारिवारिक माहौल बना है और लोगों से हमारी जुड़ाव हुई है। मैं उस नाते भी क्षेत्र में आती हूं। मैं जब शुरू में भी आई थी तो यह सोच कर नहीं आई थी कि मुझे चुनाव लड़ना है। पिछले लोकसभा चुनाव में लोगों से हमारी जो बॉन्डिंग रही बस उसके लिए आती हूं।’
इसके बाद ज्योति सिंह ने आनंद मोहन से मुलाकात पर कहा कि वो हमारे बड़े हैं और लोगों का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उनसे बस पारिवारिक मुद्दे पर बात हुई थी। ज्योति सिंह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे थोड़ा सा समय दीजिए, हो सकता है कि शायद मैं अगली बार आपसे मिलूं तो मैं किसी पार्टी को ज्वाइन कर चुकी होंगी।