Bihar Vidhan Sabha LIVE: तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान विधानसभा में नोंकझोंक, विजय सिन्हा भड़के Bihar Assembly Session samrat choudhary gst report nitish kumar tejashwi yadav - bihar news
Hindi NewsबिहारBihar Vidhan Sabha LIVE: तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान विधानसभा में नोंकझोंक, विजय सिन्हा भड़के

Bihar Vidhan Sabha LIVE: तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान विधानसभा में नोंकझोंक, विजय सिन्हा भड़के

बिहार विधानसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा के बीच भी बहस देखने को मिली।

Bihar Vidhan Sabha LIVE: तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान विधानसभा में नोंकझोंक, विजय सिन्हा भड़के

Tejashwi Yadav speech Bihar Assembly

Nishant Nandan| लाइव हिन्दुस्तान,पटना | Tue, 04 Mar 2025 03:13 PM
हमें फॉलो करें

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानसभा में आज यानी मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी का पक्ष रखा। इस दौरान उनकी डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से बहस हो गई। लंच से पहले पहली पाली की कार्यवाही के दौरान प्रश्नोत्तर काल चला। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने जल्द ही राज्य में 1.90 लाख शिक्षकों का उनकी इच्छानुसार पोस्टिंग करने का दावा किया।

पढ़ें- विजय सिन्हा का खून जलाने के लिए नीतीश ने सम्राट को गले लगाया, तेजस्वी का तंज

पढ़ें: बिहार विधानसभा में लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर क्यों पहुंचे राजद विधायक

4 Mar 2025, 03:05:51 PM IST

Bihar Vidhan Shabha LIVE: तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा के बीच हुई नोंकझोंक

Bihar Vidhan Shabha LIVE: बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान उनकी डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से तीखी नोंकझोंक हो गई। तेजस्वी ने सिन्हा को पुराना बयान याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी का सीएम बनने पर ही अटल जी का सपना पूरा होने की बात कही थी। तेजस्वी ने उन्हें झूठा बताया और कहा कि टीका लगाकर सनातनी होकर वे झूठ बोलते हैं। इस पर सिन्हा भड़क गए और तेजस्वी से कहा कि उन्हें टीका से इतनी दिक्कत है तो वे टोपी क्यों नहीं लगा देते हैं।

4 Mar 2025, 02:40:49 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तंज

राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 2005 से पहले कुछ था जी, संसार की उत्पत्ति तो 2005 के बाद ही हुई है।

4 Mar 2025, 01:58:25 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। 2 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई थी। इसके बाद अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान सदन में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा भी किया।

4 Mar 2025, 01:42:51 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: जल्द होगी डॉक्टरों की नियुक्ति, मंत्री ने दी जानकारी

बिहार विधान परिषद में प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने मो. फारूक के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कहा कि डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत विज्ञापन प्रकाशन की कार्रवाई अंतिम चरण में है। मंगलवार को प्रश्नोत्तर काल में नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 3623 विशेषज्ञ चिकित्सक,667 सामान्य चिकित्सक एवं 808 दंत चिकित्सक की नियुक्ति होनी है।

4 Mar 2025, 01:29:57 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: जनता आपको अब मौका नहीं देगी, झुनझुना बजाने पर बोले मंत्री

राजद विधायक मुकेश रौशन झुनझुना बजाते हुए विधानसभा में आए। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब सरकार गांव और गरीबों की बात करती है, कृषि की बात करती है, महिलाओं के उत्थान की बात करती है, सिंचाई को बढ़ावा देने की बात करती है तो आप झुनझुना दिखाते हैं। आपको विधानसभा में अब जाने की जरुरत नहीं है। जनता अब आपको दूसरा मौका नहीं देगी। बिहार के लोगों के लिए उन लोगों ने कुछ नहीं किया। उनके शासन काल को जंगलराज की उपाधि दी गई है। जो भी विकास कार्य हुए हैं वो नीतीश कुमार ने किया है। वो लोग झुनझुना बजाते रहें।

4 Mar 2025, 01:17:35 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: विधानसभा में टीम इंडिया के लिए भी लगे नारे

बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है। मंगलवार को सत्र का तीसरा दिन है। विधानसभा में एक तरफ जहां बिहार बजट को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन नजर आया तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा परिसर में टीम इंडिया की जीत के लिए भी नारेबाजी हुई। दरअसल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह मैच रांची में आयोजित होगा। भाजपा विधायकों ने टीम इंडिया की जीत की कामना करते हुए नारे लगाए।

4 Mar 2025, 12:58:25 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा में तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने फिलहाल विधानसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित किया है। इससे पहले सदन में प्रश्न-उत्तर काल हुआ। कई विपक्षी विधायकों द्वारा पूछे गए अहम सवालों का जवाब सरकार के मंत्रियों ने दिया है।

4 Mar 2025, 12:31:16 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: सदन में विपक्ष के तीखे सवाल

विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन के बाहर औऱ अंदर दोनों ही जगहों पर विपक्ष का शोर नजर आया। विधानसभा के बाहर जहां विपक्ष ने बिहार बजट को कमजोर बता कर हमला बोला तो वहीं सदन के अंदर शिक्षकों के तबादले समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष ने तीखे सवाल उठाए।

4 Mar 2025, 12:15:30 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: विपक्ष का कार्य स्थगन प्रस्ताव नामंजूर

बिहार विधानसभा में अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विपक्ष के कार्य स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का उत्तर का कार्यक्रम पहले से तय है। ऐसे में यह नियम के अनुरूप नहीं है।

4 Mar 2025, 12:02:23 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: राजद नेता राबड़ी देवी ने किया प्रदर्शन

बिहार विधान परिषद के द्वार पर नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने राजद सदस्यों के साथ मंगलवार को भी प्रदर्शन किया। राबड़ी देवी और अन्य सदस्यों के हाथ में तख्ती नजर आया। सभी सदस्य एससी-एसटी के लिए आरक्षण की मांग कर रहे थे। आपको बता दें कि सोमवार को भी राबड़ी देवी पूरे ऐक्शन में नजर आई थीं।

4 Mar 2025, 11:59:38 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: विधानसभा में लॉलीपॉप लेकर पहुंचे मुकेश रोशन क्या बोले…

राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि ना महिलाओं के मान-सम्मान में कुछ मिला और ना युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नया हुआ। इस बजट में बिहार के विकास के लिए जो योजनाएं चाहिए और वो योजनाएं नहीं लाई गई हैँ। बिहार के युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कही ना कहीं बिहार के लोगों को ठगा गया है।

4 Mar 2025, 11:47:07 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार में शिक्षकों की पोस्टिंग सरकार ने क्या कहा

विशेष परिस्थिति में ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने वाले करीब 1 लाख 90 हजार शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के आवेदन को लेकर बिहार सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगले दो महीने में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बिहार विधानसभा में सरकार ने कहा कि इसके लिए स्क्रूटनी चल रही है। शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में बताया कि वेकेंसी की संख्या के आधार पर पोस्टिंग की जाएगी।

4 Mar 2025, 11:44:10 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: समाज कल्याण मंत्री पेश करेंगे यह रिपोर्ट

बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी है। कार्यवाही का आज तीसरा दिन है। विधानसभा राज्य के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी वित्तीय वर्ष 2022-2023 और 2023-2024 की सालाना प्रतिवेदन रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे

4 Mar 2025, 11:24:39 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: विधानसभा में झुनझुना लेकर आए RJD विधायक

बिहार विधानसभा के तीसरे दिन विधानसभा परिसर में विपक्षी सदस्यों ने जमकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश रोशन हाथ में झुनझुना और लॉलीपॉप लेकर विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने इस बजट में जनता को झुनझुना थमाया है।

4 Mar 2025, 11:06:26 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानसभा में विजय चौधरी ने ली विपक्ष की चुटकी

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने प्रश्न उत्तर काल शुरू करने का निर्देश दिया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नीतीश सरकार के मंत्री ने विपक्ष की चुटकी ले ली। दरअसल विपक्षी विधायक ललित ने कहा कि सत्ता पक्ष के तरफ कम विधायक नजर आ रहे हैं। आज होगी वोटिंग तो इनकी सरकार गिर सकती है। तब इसपर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ललित यादव जी कह रहे हैं कि संख्या कम है और आज सरकार गिर सकती हो तो हम लोगों के सरकार को चाहने वाले लोग तो उधर भी बैठे हैं।

4 Mar 2025, 10:53:19 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: माले का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन

बिहार सरकार के बजट को गरीब विरोधी बताते हुए माले सदस्यों ने विधान सभा परिसर में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बैनर, पोस्टर के साथ वे राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सोमवार को बिहार का बजट पेश हुआ था। माले विधायक बजट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

4 Mar 2025, 10:47:03 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानसभा में विधायकों के सवालों पर ध्यानाकर्षण

बिहार विधानसभा में आज विधायक मुकेश यादव, समीर कुमार महासेठ, अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर और सुधांशु शेखर के सवालों पर ध्यानाकर्षण भी होगा। इन विधायकों ने पर्यावरण और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विषयों पर सवाल पूछे हैं।

4 Mar 2025, 10:04:12 AM IST

बिहार का विकास करने वाला बजट - चिराग पासवान

Bihar Vidhan Sabha LIVE: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा में पेश किया गया बजट राज्य के विकास को गति देने वाला है। चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार विधानसभा में पेश किया गया बजट राज्य के विकास को गति देने वाला है। "विकसित बिहार" और "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" की झलक इस बजट में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। केंद्रीय मंत्री ने लिखा,सरकार ने बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

4 Mar 2025, 09:55:29 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार का बजट जनविरोधी : भाकपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश बजट को जनविरोधी करार दिया है।रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि चुनावी साल में सरकार ने लोकलुभावन नारा देकर राज्य की जनता को दिग्भमित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा राज्य के योजनाकार में मामूली बढ़ती की गई है जबकि प्रतिबद्ध व्यय बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये का हो गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर कोई विशेष उपबंध नहीं किया गया है।

सामाजिक सुरक्षा योजना के एक करोड़ लाभार्थियों के पेंशन की बढ़ोत्तरी की कोई बातें नहीं की गई। पेंशनधारियों को मात्र चार सौ रुपये प्रति माह पेंशन मिल रही है। स्कीम वर्करों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की घोषणा नहीं की गई है और ना ही मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गई है। मनरेगा के बजट पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। बजट की अधिकांश राशि वेतन, पेंशन, कर्ज वापसी, सूद देने और सरकार की विलासिता पर खर्च की जायेगी जबकि विकास योजनाओं की राशि मे कटौती की गई है।

4 Mar 2025, 09:33:28 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानसभा में परिवहन विभाग की अधिसूचना पर चर्चा संभव

बिहार विधानसभा में सत्र के तीसरे दिन परिवहन विभाग की अधिसूचना पर भी चर्चा की संभावना है। परिवहन विभाग मोटर वाहन करारोपण अधिनियम, 1994 की धारा-31(3) के तहत अधिसूचना को सदन में प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा, परिवहन मंत्री मोटरयान अधिनियम, 1988 में संशोधन से जुड़ी नियमावली सदन के समक्ष रखेंगे।

4 Mar 2025, 09:20:35 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: इन्हें कुर्सी, हमें बिहार बचाने की चिंता - तेजस्वी

बिहार बजट के विधानसभा में पेश होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 'बिहार सरकार ने आज बजट का सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही से लिखा भाषण पढ़ा है। जमीनी सच्चाई यह है कि बिहार आधुनिक सुविधाएँ तो छोड़िए अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। सरकार राजस्व सृजन कर नहीं पा रही है लेकिन बजट को बढ़ा दे रही है। इन्हें कुर्सी और सरकार बचाने की चिंता है लेकिन हमें बिहार बचाने और बनाने की चिंता है।'

4 Mar 2025, 09:06:16 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: यह बजट विकसित बिहार बनाने का 'विजन' - डिप्टी सीएम

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को 'विकास की निरंतरता' का बजट करार देते हुए कहा कि इसमें विकसित बिहार बनाने का 'विजन' और 'विश्वास' दोनों नजर आता है। विजय सिन्हा ने सोमवार को कहा कि करीब तीन लाख 17 हजार करोड़ के बजट आकार के साथ इसबार के बजट में पिछले साल की तुलना में 38 हजार 100 करोड़ से ज़्यादा की वृद्धि हुई है । 2005 में जब पहली बार NDA की सरकार बनी थी उस समय से राज्य के बजट में 11 गुना की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है । साथ ही इस बार के बजट में हमारी डबल इंजन की सरकार ने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की प्रगति का भी रोडमैप सामने रखा है । राज्य की कृषि, महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता, अवसंरचना, 'क्लीन और ग्रीन' विकास पहलों के लिए इस बजट को याद किया जाएगा ।

4 Mar 2025, 09:04:16 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार बजट पर क्या बोले सीएम नीतीश

विधानसभा में उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पेश किये गये वित्तीय बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के इस बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। इस साल बिहार का बजट तीन लाख 17 हजार करोड़ रुपये का है। बिहार की विकास दर 14.5 प्रतिशत रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तुत बजट (2025-26) न्याय के साथ विकास के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार अपने राजकोषीय संसाधनों के समुचित प्रबंधन से बिहार के आर्थिक विकास को गति देगी। सड़कों का चौड़ीकरण कर आवागमन की सुविधा को बेहतर किया जायेगा। युवाओं को रोजगार देने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे।

4 Mar 2025, 09:00:13 AM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानसभा में बांधों की रिपोर्ट होगी पेश

बिहार विधानसभा में आज राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी राज्य के विभिन्न बांधों की सुरक्षा रिपोर्ट पेश कर सकते हैं। इसके अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बिहार लोक स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन संवर्ग नियमावली 2021 की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी।

इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।