Bihar first 3d lab will inaugrate by cm nitish in sasaram during pragati yatra कैसा है बिहार का पहला थ्रीडी लैब, बिना टीचर के भी छात्रों को मिलेगा ग्रहों का ज्ञान; सीएम देंगे सौगात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar first 3d lab will inaugrate by cm nitish in sasaram during pragati yatra

कैसा है बिहार का पहला थ्रीडी लैब, बिना टीचर के भी छात्रों को मिलेगा ग्रहों का ज्ञान; सीएम देंगे सौगात

  • डीपीओ प्राथिमक शिक्षा एंव सर्व शिक्षा अभियान रोहित रौशन ने बताया कि विद्यालय के दिवार पर बिल्डिंग ऐज ए लर्निंग ऐड (बाला) के माध्यम से दिवारों पर अंक, हिंदी व अंगेजी के वर्णमाला के साथ स्वर व व्यंजन का चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सासारामWed, 19 Feb 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
कैसा है बिहार का पहला थ्रीडी लैब, बिना टीचर के भी छात्रों को मिलेगा ग्रहों का ज्ञान; सीएम देंगे सौगात

छात्र-छात्रों को भूगोल के प्रति रूची बढ़ाने को लेकर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलाढ़ी में थ्रीडी लैब का निर्माण शिक्षा विभाग द्वारा कराया गया है। ताकि भूगोल के प्रति छात्रों में उत्पन्न होने वाली जिज्ञासा को लैब के माध्यम से दूर किया जा सके। उक्त लैब का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान करेंगें।

थ्रीडी लैब का निर्माण कराने का मुख्य मकसद भूगोल के बेसिक ज्ञान से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराने के साथ उक्त विषय के प्रति रूची बढ़ाना है। थ्रीडी लैब में सोलर सिस्टम का वर्किंग मॉडल को बनाया गया है। सूर्य के चारों तरफ सभी आठों ग्रहों को परिक्रमा करते हुए दिखाया गया है। साथ ही ग्लोब को भी रखा गया है। तकि छात्रों को सोलर सिस्टम की जानकारी हो सके। सूर्य के चारों तरफ आठों ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृस्पति, शनि, अरूण व अरूण को परिक्रमा करते हुए दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें:डाकघर, लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी केंद्र; सासाराम को कई सौगात; CM नीतीश की यात्रा

थ्रीडी लैब में उक्त सोलर सिस्टम के माध्यम से छात्रों को ग्रहों की जानकारी देने में शिक्षकों को भी आसानी होगी। लैब की खास बात यह है कि शिक्षक के अभाव में भी छात्र सोलर सिस्टम को समझ सकेंगें। ऐसे में लैब में ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। ऑडियो सिस्टम के माध्यम से छात्र सोलर सिस्टम की जानकारी ले सकते हैं। बताया जाता है कि उक्त थ्रीडी लैब बिहार का पहला लैब होगा। जिसका निर्माण किसी सरकारी विद्यालय में हुआ है।

बाला के माध्यम से सीखेंगें बच्चे

डीपीओ प्राथिमक शिक्षा एंव सर्व शिक्षा अभियान रोहित रौशन ने बताया कि विद्यालय के दिवार पर बिल्डिंग ऐज ए लर्निंग ऐड (बाला) के माध्यम से दिवारों पर अंक, हिंदी व अंगेजी के वर्णमाला के साथ स्वर व व्यंजन का चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। ताकि बच्चे खेल के माध्यम से पढ़ाई कर सकें। खेल-खेल में भी अंक के साथ अच्छर का ज्ञान सीख सकें।

ये भी पढ़ें:एआई टूल से निगरानी और गोल्ड कमांडर सिस्टम, भीड़ मैनेजमेंट के लिए बना खास प्लान

बास्केटबॉल कोट का भी सीएम करेंगें निरीक्षण

विद्यालय में बास्केटबॉल का भी निर्माण कराया गया है। जिसका निरीक्षण भी सीएम अपने विद्यालय भ्रमण के दौरान करेगें। इस दौरान विद्यालय की छात्राएं पूरी तरह यूनिफॉर्म में रहेंगी। बताया जाता है कि बास्केटबॉल कोट का निर्माण कराने का मुख्य मकसद उक्त खेल के प्रति भी छात्रों में जागरूकता पैदा करना है।

कहते हैं अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि विद्यालय में थ्रीडी लैब का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन सीएम करेंगें। इस दौरान वे पोषण वाटिका व बास्केटबॉल कोट का भी निरीक्षण अपने भ्रमण के दौरान करेंगें।

पोषण वाटिका को भी देखेंगे मुख्यमंत्री

विद्यालय में बने पोषण वाटिका को भी मुख्यमंत्री देखेंगें। डीपीओ मध्याह्न भोजन रविंद्र कुमार ने बताया कि पोषण वाटिका का निर्माण कराया गया है। ताकि बच्चों को भोजन में ताजी और पौष्टिक सब्जियां मिल सके। साथ हीं बच्चों को सब्जियां उगाने की भी जानकारी हो सके। इससे उनको आगे चलकर इसका लाभ मिलेगा। वहीं वनसपति विज्ञान के प्रति बच्चों में रूची बढ़े। पोषण वाटिका में धनिया, गोबी, पालक, मिर्च, लेहसुन, टमाटर, मूली, बैगन के पौधा लगाया गया है। साथ ही उसके चारों तरफ से घेराबंदी भी की गई है। ताकि कोई छात्र पोषण वाटिका में लगे पौधे को नुकसान नहीं कर सकें।

ये भी पढ़ें:बिहार में 25 गुना बढ़ गए ठगी के मामले, सबसे ज्यादा डिजिटल अरेस्ट के केस