Bihar Police arrested Naxalite with a reward of Rs 1 lakh from Maharashtra Bihad Yadav was absconding for 11 years बिहार पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा एक लाख का इनामी नक्सली, 11 सालों से फरार था बिहड़ यादव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Police arrested Naxalite with a reward of Rs 1 lakh from Maharashtra Bihad Yadav was absconding for 11 years

बिहार पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा एक लाख का इनामी नक्सली, 11 सालों से फरार था बिहड़ यादव

एक लाख के इनामी नक्सली बिहड़ यादव उर्फ राजेश यादव को गया पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। सोमवार को उसे बिहार लाया गया। वह कोंच थाना के नेवधी गांव का रहने वाला है। जो 11 सालों से फरार चल रहा था।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कोंच/गयाMon, 31 March 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा एक लाख का इनामी नक्सली, 11 सालों से फरार था बिहड़ यादव

पिछले 11 साल से फरार इनामी नक्सली बिहड़ यादव उर्फ राजेश यादव को गया जिले की कोंच पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। सोमवार को उसे गया लाया गया। वह कोंच थाना के नेवधी गांव का रहने वाला है। टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने सोमवार को कोंच थाना में प्रेस-वार्ता में बताया कि बिहड़ यादव महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड़ थाना क्षेत्र के एमआईडीसी एरिया में छुपकर रह रहा था।

गुप्त सूचना व तकनीकी सेल के सहयोग से मिली जानकारी के आधार पर उक्त ठिकाने पर जब कोंच, एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस पहुंची तो बीहड़ पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। कोंच व एसटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ने में कामयाब रही। गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल कर रहे थे। इसमें कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह व अन्य पुलिसकर्मी और जिला के एसटीएफ अधिकारी को शामिल किया गया। इसपर गया जिले के डुमरिया, अलीपुर व कोंच थाना में आधा दर्जन नक्सली कांड से जुड़ा एफआईआर दर्ज है।

एसडीपीओ ने बताया कि 15 जनवरी 2014 को नक्सली की एक टीम ने डुमरिया में सड़क निर्माण के दरम्यान वहां पर रखे सामग्री को आग के हवाले करते हुए सड़क निर्माण में लगे कर्मियों को जान मारने व कार्य बंद रखने की धमकी दी थी। इस कांड में नक्सली बीहड़ यादव का नाम सामने आया था। इसके अलावा कोंच व अलीपुर थाना में अलग-अलग दिनों में आर्म्स एक्ट व सीएल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है।