Bihar third supplementary budget of Rs 11187 crore presented know how many crores will be spent on which department बिहार का 11187 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट पेश, जानें किस विभाग पर खर्च होंगे कितने करोड़?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar third supplementary budget of Rs 11187 crore presented know how many crores will be spent on which department

बिहार का 11187 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट पेश, जानें किस विभाग पर खर्च होंगे कितने करोड़?

डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11 हजार 187 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। चार हजार 974 करोड़ रुपये चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल और एएनएम-जीएनएम स्कूल के निर्माण के लिए रखे गए हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 March 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
बिहार का 11187 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट पेश, जानें किस विभाग पर खर्च होंगे कितने करोड़?

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा और विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11 हजार 187 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। इनमें 2292 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवासविहीन परिवारों के पक्का मकान बनवाने पर खर्च होंगे। विधानसभा के चलते सत्र में ही अनुपूरक बजट को खर्च करने की सहमति भी प्राप्त कर ली जाएगी।

अनुपूरक बजट में से चार हजार 974 करोड़ रुपये चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल और एएनएम-जीएनएम स्कूल के निर्माण के लिए रखे गए हैं। वहीं, 551 करोड़ बिजली के क्षेत्र, 416 करोड़ पुलिस भवनों के निर्माण, 370 करोड़ सड़क एवं पुलों के निर्माण, 370 करोड़ माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण और 223 करोड़ कामकाजी महिला छात्रावास निर्माण पर खर्च किये जाएंगे। साथ ही 212 करोड़ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अविवाहित लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने, 130 करोड़ मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, 100 करोड़ स्नातक उत्तीर्ण सभी लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने आदि पर खर्च होंगे।

ये भी पढ़ें:2027 तक 4 घंटे में पटना, बजट में सभी जिलों से राजधानी तक 4-लेन सड़क का ऐलान
ये भी पढ़ें:नए एयरपोर्ट, आधुनिक बस स्टैंड, चकाचक रोड; बिहार बजट में नीतीश सरकार के बड़े ऐलान
ये भी पढ़ें:बिहार बजट में दिखी आधी आबादी की धमक; महिला हाट, जिम और पिंक बसों की सौगात
ये भी पढ़ें:हाईटेक बाजार समिति, MSP पर दालों की खरीद; बिहार बजट में किसानों को क्या मिला?

301 करोड़ नगर निगमों के बकाये बिजली बिल के भुगतान के लिए दिये जाएंगे। अनुपूरक बजट की स्वीकृति मिलने के बाद उक्त राशि संबंधित विभागों को भेज दी जाएगी।