Bihar will get new Amrit Bharat train with 22 coaches in April proposed run on this route बिहार को अप्रैल में मिलेगी 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन, इस रूट पर दौड़ेगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar will get new Amrit Bharat train with 22 coaches in April proposed run on this route

बिहार को अप्रैल में मिलेगी 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन, इस रूट पर दौड़ेगी

बिहार को दूसरी अमृत भारत ट्रेन जल्द मिलने वाली है। दरभंगा के बाद एक और स्टेशन से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 28 March 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
बिहार को अप्रैल में मिलेगी 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन, इस रूट पर दौड़ेगी

चुनावी साल में बिहार को एक और अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। आगामी अप्रैल महीने में बिहार से देश की राजधानी दिल्ली के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है। संभावना है कि 14 अप्रैल 2025 से सहरसा से नई दिल्ली के बीच इसका संचालन शुरू किया सकता है। इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच को मिलाकर कुल 22 डिब्बे होंगे। आम रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को डिजाइन किया गया है। इसकी गति अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिससे यह अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में कम समय में दिल्ली पहुंचाएगी।

पिछले साल रेलवे ने दरभंगा से नई दिल्ली के बीच देश की पहली अमृत भारत ट्रेन चलाई थी। दरभंगा के बाद सहरसा पूर्व मध्य रेलवे का दूसरा स्टेशन होगा जहां से यह तीव्र गति वाली ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पुश पुल रैक पर आधारित होगी, जिसके दोनों तरफ इंजन होंगे। आगा वाला इंजन ट्रेन को खींचेगा, तो पीछे वाला उसे धक्का देकर ट्रेन की गति को बढ़ाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार से इस साल 6 नई ट्रेनें शुरू होंगी, रेलवे के पिटारे में स्लीपर वंदे भारत भी

अमृत भारत ट्रेन के कोच में यात्रियों को एलईडी लाइट, मोबाइल चार्जिंग, फोल्डिंग टेबल जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन में झटके नहीं लगेंगे। सहरसा से दिल्ली रूट पर चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में 11 जनरल, 8 स्लीपर, एक पेंट्री कार और दो लगेज कम एलएसआरडी कोच रहेंगे। रेलवे के अधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, अभी तक रेलवे बोर्ड की ओर से सहरसा-नई दिल्ली रूट पर अमृत भारत ट्रेन चलाने का आधिकारिक शेड्यूल नहीं जारी किया गया है।