जेएनयू सभासद चुनाव में अमरजीत ने दर्ज की जीत
जेएनयू सभासद चुनाव में अमरजीत ने दर्ज की जीतजेएनयू सभासद चुनाव में अमरजीत ने दर्ज की जीतजेएनयू सभासद चुनाव में अमरजीत ने दर्ज की जीतजेएनयू सभासद चुनाव में अमरजीत ने दर्ज की जीत

जेएनयू सभासद चुनाव में अमरजीत ने दर्ज की जीत फोटो: अमरजीत: जेएनयू सभासद में विजयी होने के बाद अमरजीत कुमार अंकित। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के भट्टबिगहा गांव निवासी महेश कुमार पांडेय के पुत्र अमरजीत कुमार अंकित ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली में आयोजित सभासद चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर विजय हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर एस.के. पांडेय, जदयू नेता रुहैल रंजन, औंगारी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल, नवलकिशोर पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, सर्वेश प्रसाद, सुभाष कुमार सिन्हा, सतीश प्रसाद सिन्हा, कुमार राज मनोरंजन सिंह, अशोक कुमार पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों ने अमरजीत को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।