बाजार समिति के 250 दुकानदारों को भेजा गया नोटिस
बाजार समिति के 250 दुकानदारों को भेजा गया नोटिसबाजार समिति के 250 दुकानदारों को भेजा गया नोटिसबाजार समिति के 250 दुकानदारों को भेजा गया नोटिसबाजार समिति के 250 दुकानदारों को भेजा गया नोटिस

बाजार समिति के 250 दुकानदारों को भेजा गया नोटिस दुकान आवंटन का वैध कागज दिखाने को दिया गया आदेश फोटो: बाजार समिति: बिहारशरीफ बाजार समिति प्रांगण। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार समिति के दुकानदारों को अनुमंडल कार्यालय द्वारा नोटिस दिया गया है। समिति के 250 दुकानदारों को भेजे गये नोटिस में दुकान आवंटन का कागज दिखाने का आदेश दिया गया है। सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार वैध दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। नोटिस दिये जाने का उद्देश्य यह है कि विभाग द्वारा किराया जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन की जायेगी। इसी को लेकर वैध दुकानदारों से कागज की मांग गयी है।
वैध कागज वाले दुकानदारों की सूची विभाग को भेजी जायेगी। कोरोना काल और उसके बाद दुकान निर्माण और आवंटन को लेकर हाई कोर्ट का मामला बन जाने के कारण किराया वसूली स्थगित है। महज एक रुपये 75 पैसे किराया: बाजार समिति में कई साल से किराया रिविजन नहीं हो पाया है। यही कारण है कि किराया प्रति वर्ग फीट एक रुपये 75 पैसे ही है। वर्तमान समय में शहर में दुकान का किराया कई हजार रुपये वर्ग फीट तक पहुंच चुका है। किराया कम होने के कारण बाजार समिति प्राधिकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।