एक अप्रैल से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चैती छठ महापर्व
एक अप्रैल से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चैती छठ महापर्व एक अप्रैल से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चैती छठ महापर्व

एक अप्रैल से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चैती छठ महापर्व पावापुरी, निज संवाददाता। चैती छठ महापर्व की शुरुआत एक अप्रैल मंगलवार से होगी। पंडित सूर्यमणि पांडेय ने बताया कि इसी दिन नहाय-खाय के साथ महिला व पुरुष व्रत का संकल्प लेंगे। व्रती शुद्ध और सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे। दो अप्रैल बुधवार को खरना होगा। इसमें व्रती गुड़ और चावल की खीर, रोटी और पीठा का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो जाएगा। तीसरे दिन गुरुवार तीन अप्रैल को संध्या अर्घ्य होगा। व्रती घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे और परिवार के सुख-समृद्धि की मंगलकामना करेंगे। चौथे दिन शुक्रवार चार अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इसका समापन होगा। आचार्य पप्पू पांडेय कहते हैं कि चैती छठ पर्व का विशेष महत्व है। व्रती उपवास रखकर सूर्य देव और छठी मइया की उपासना करते हैं। मान्यता है कि छठ व्रत करने से संतान सुख, समृद्धि और परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है। प्रशासन की ओर से घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कर्मी घाटों की सफाई और रंग-रोगन में जुटे हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।