Triveniganj Block Awarded for Excellence in PM Housing Scheme Implementation सुपौल : त्रिवेणीगंज प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTriveniganj Block Awarded for Excellence in PM Housing Scheme Implementation

सुपौल : त्रिवेणीगंज प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता त्रिवेणीगंज प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन और समग्रनिष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : त्रिवेणीगंज प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता त्रिवेणीगंज प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन और समग्र निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया है। बता दें कि यह प्रशस्ति पत्र बीडीओ अभिनव भारती को मिला है। जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि शनिवार को पटना स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलोक कुमार तथा विभागीय सचिव लोकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन में त्रिवेणीगंज प्रखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए प्रखंड के सभी कर्मियों एवं संबंधित अधिकारियों को बधाई दी गई है। बीडीओ ने कहा कि आने वाले समय में और बेहतर कार्य करते हुए लक्ष्य को सर्वोच्च स्थान तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।