श्याम हत्याकांड में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्याम हत्याकांड में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज श्याम हत्याकांड में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज श्याम हत्याकांड में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्याम हत्याकांड में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज इस्लामपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के धमौली गांव के पास शुक्रवार को श्याम कुमार को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी। उसे चार गोलियां मारी गयी थीं। घटना में मृतक के पिता द्वारा थाने में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को महरोगोरैया निवासी भुवनेश्वर यादव के पुत्र श्याम कुमार को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी। घटनास्थल से एक अपराधी की बाइक एवं एक खोखा बरामद किया गया था। घटना में नामजद अभियुक्त झिलाजित को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर इलाज पावापुरी भेजा गया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।