Fraud Gang Active in Hilsa Woman Scammed with Fake Currency हिलसा में नकली नोट की गड्डी दिखा ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFraud Gang Active in Hilsa Woman Scammed with Fake Currency

हिलसा में नकली नोट की गड्डी दिखा ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

हिलसा में नकली नोट की गड्डी दिखा ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हिलसा में नकली नोट की गड्डी दिखा ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 1 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
हिलसा में नकली नोट की गड्डी दिखा ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

हिलसा में नकली नोट की गड्डी दिखा ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय महिला से सोने की कार्णवाली सहित 450 रुपया नगद उड़ाये फोटो 01हिलसा05-हिलसा में ठगी की शिकार हुई महिला नकली नोट की गड्डी दिखाती हुईं। हिलसा , निज प्रतिनिधि। शहर में नकली नोट की गड्डी थमा ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। आये दिन भोले-भाले लोगों को ठग अपना शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की दोपहर एक महिला से ठगी कर ली गयी। ठगों ने एक लाख रुपए का प्रलोभन देकर नकली नोट की गड्डी थमाकर ठगों ने एक महिला से जबरन 450 रुपया नगद एवं कार्णवाली एवं सिकरी लेकर फरार हो गये। पीड़ित महिला हिलसा थाना क्षेत्र के कुर्था गांव निवासी मनोहर बिंद की पत्नी बेचनी देवी है। महिला ने बताया कि मंगलवार को हंसुआ तेज कराने एवं खाद खरीदने के लिए हिलसा बाजार आयी थी। जायसवाल मार्केट के समीप अज्ञात दो युवक आये और कहा कि गुजरात से आए हैं। भूख लगी हुई है। कुछ पैसा है तो दे दीजिए। वह पैसा नहीं रहने की बात कहकर आगे बढ़ गयी। इसके बाद दोनों युवकों ने कहा कि हम पैसा देते हैं, आप अपने कान की वाली दे दीजिए। दोनों उसे झांसे लेने के लिए शहर के सिनेमा मोड़ तक पहुंच गये। मौका पाकर गड्डीनुमा रुमाल थमा दिया। 450 रुपया नगद और कान की बाली एवं सिकरी लेकर भाग गयी। जब महिला ने रुमाल खोलकर देखा तो होश उड़ गए। रुमाल में 50 का एक नोट और कागज की मोटी गड्डी मिली। थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली। पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।