350 लोगों की आंखों को हुआ इलाज, 24 को दिये गये चश्मे
350 लोगों की आंखों को हुआ इलाज, 24 को दिये गये चश्मे350 लोगों की आंखों को हुआ इलाज, 24 को दिये गये चश्मे350 लोगों की आंखों को हुआ इलाज, 24 को दिये गये चश्मे350 लोगों की आंखों को हुआ इलाज, 24 को दिये...

350 लोगों की आंखों को हुआ इलाज, 24 को दिये गये चश्मे फोटो : रहुई कैंप : रहुई प्रखंड के खिरौना मोहल्ला में रविवार को मुफ्त जांच शिविर में आंखों की जांच करते डॉ. राकेश रंजन। रहुई, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार खिरौना मोहल्ला में रविवार को सरदार पटेल युवा मंच के प्रतिनिधियों ने मुफ्त जांच शिविर लगायी। इसमें 350 लोगों की आंखों की जांच की गयी। इसके बाद 24 लोगों को मुफ्त चश्मा व दवाएं दी गयीं। मंच के संयोजक नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राकेश रंजन ने कहा आंख बहुत ही संवेदनशील अंग है। इसकी सही से देखभाल करनी चाहिए। खासकर गर्मियों के दिनों में इसका ख्याल रखें। अधिक धूप का भी आंखों पर काफी कुप्रभाव पड़ता है। उन्होंने शिविर में आए लोगों को आंखों की देखभाल करने की जानकारी दी। शिविर आयोजन में धर्मेंद्र कुमार, सत्यम पटेल, सत्येंद्र प्रसाद, मनोज चौधरी व अन्य ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।