Hanuman Jayanti Celebration on April 12 Special Significance on Saturday हनुमान जयंती 12 को, भक्तों में उल्लास, पवनसुत जयंती की धूम, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHanuman Jayanti Celebration on April 12 Special Significance on Saturday

हनुमान जयंती 12 को, भक्तों में उल्लास, पवनसुत जयंती की धूम

हनुमान जयंती 12 को, भक्तों में उल्लास, पवनसुत जयंती की धूमहनुमान जयंती 12 को, भक्तों में उल्लास, पवनसुत जयंती की धूमहनुमान जयंती 12 को, भक्तों में उल्लास, पवनसुत जयंती की धूम

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 3 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयंती 12 को, भक्तों में उल्लास, पवनसुत जयंती की धूम

हनुमान जयंती 12 को, भक्तों में उल्लास, पवनसुत जयंती की धूम हनुमान जयंती पर खास संयोग, इस बार शनिवार को मनेगा पवनसुत का जन्मोत्सव पावापुरी, निज संवाददाता। भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ दक्षिणात्य मत के अनुसार हनुमान जी की जयंती चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि शनिवार 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह एक अद्भुत संयोग लेकर आ रही है। शनिवार और हनुमान जी का गहरा संबंध माना जाता है। क्योंकि, वे शनिदेव के कष्टों को हरने वाले देवता हैं। ऐसे में इस साल की हनुमान जयंती भक्तों के लिए और भी विशेष मानी जा रही है। आचार्य पप्पू पांडेय ने बताया शास्त्रों के अनुसार शनि देव ने स्वयं हनुमान जी को वचन दिया था कि जो भक्त उनका नाम जपेगा, उसे शनि की साढ़े साती और ढैय्या से कष्ट नहीं होगा। इस कारण हर शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। इस साल हनुमान जयंती शनिवार को पड़ने से यह दिन और भी प्रभावशाली होगा। विशेष पूजा और अनुष्ठान : पंडित सूर्यमणि पांडेय कहते हैं कि इस शुभ संयोग में भक्तों के लिए हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए यह अद्भुत अवसर है। इस दिन भक्त हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं। साथ ही हनुमान जी को चमेली का तेल, सिंदूर और गुड़-चने का भोग अर्पित करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी। शनि दोष निवारण का उत्तम समय : जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़े साती, ढैय्या या अन्य कोई शनि दोष है, वे इस दिन हनुमान जी की उपासना कर राहत पा सकते हैं। इसके लिए हनुमान मंदिर में तेल चढ़ाना, हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करना और जरूरतमंदों को दान करना विशेष लाभकारी होगा। हनुमान मंदिर समिति पावापुरी के शैलेश प्रसाद सिंह व सुबोध कुमार ने बताया कि इस पावन संयोग में भक्तों की आस्था चरम पर रहेगी और हनुमान मंदिरों में विशेष भजन-कीर्तन, शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।