Inauguration of Fitness Gym for Students in Dharampur by Rural Development Minister धरमपुर में छात्रों को मिली फिटनेस जिम की सौगात, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsInauguration of Fitness Gym for Students in Dharampur by Rural Development Minister

धरमपुर में छात्रों को मिली फिटनेस जिम की सौगात

धरमपुर में छात्रों को मिली फिटनेस जिम की सौगात धरमपुर में छात्रों को मिली फिटनेस जिम की सौगात धरमपुर में छात्रों को मिली फिटनेस जिम की सौगात

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 15 Feb 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
धरमपुर में छात्रों को मिली फिटनेस जिम की सौगात

धरमपुर में छात्रों को मिली फिटनेस जिम की सौगात ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन फोटो : 15 नूरसराय 01: नूरसराय के धरमपुर उच्च विद्यालय में जिम का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के धरमपुर उच्च विद्यालय में शनिवार को सात लाख 28 हजार की लागत से बने फिटनेस जिम का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत ही जीवन की असली संपत्ति है और फिटनेस के लिए जिम का होना आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब सरकारी स्कूलों में भी जिम बनाए जा रहे हैं। ताकि, छात्र-छात्राएं भी शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ बड़े और निजी स्कूलों में जिम की सुविधा होती थी। लेकिन, अब सरकारी स्कूलों में भी इसे बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से प्रगति हो रही है, जिसका अनुकरण अब अन्य प्रदेश भी कर रहे हैं। मौके पर प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, अमित कुमार यादव, अविनाश कुमार निराला, शोभा देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।