Kasturba School Hostel Completed but Lacks Facilities for Girls in Bind बिंद में कस्तूरबा स्कूल का छात्रावास बनकर तैयार पर बच्चियों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsKasturba School Hostel Completed but Lacks Facilities for Girls in Bind

बिंद में कस्तूरबा स्कूल का छात्रावास बनकर तैयार पर बच्चियों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं

बिंद में कस्तूरबा स्कूल का छात्रावास बनकर तैयार पर बच्चियों को नहीं मिल रहीं सुविधाएंबिंद में कस्तूरबा स्कूल का छात्रावास बनकर तैयार पर बच्चियों को नहीं मिल रहीं सुविधाएंबिंद में कस्तूरबा स्कूल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 15 Jan 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
बिंद में कस्तूरबा स्कूल का छात्रावास बनकर तैयार पर बच्चियों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं

बिंद में कस्तूरबा स्कूल का छात्रावास बनकर तैयार पर बच्चियों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं 2.13 करोड़ से कराया गया है छात्रावास का निर्माण फोटो : बिंद कस्तूरबा : बिंद प्रखंड के कस्तूरबा गांधी अवासीय स्कूल का छात्रावास का भवन। बिंद, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का छात्रावास 10 माह से बनकर तैयार है। लेकिन, विभागीय शिथिलता के कारण इसका शुभारंभ नहीं किया गया है। नतीजतन छात्राओं को इस छात्रावास से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। वर्ष 2022 में दो करोड़ 13 लाख कि लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास का निर्माण कराया गया था। ताकि, दलित, महादलित व अन्य गरीब परिवारों की बच्चियां हॉस्टल में रहकर आठवीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई कर सके। कई दलित परिवारों की बच्चियां आर्थिक रूप से कमजोर रहने की वजह से आठवीं तक की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं। छात्रावास की सुविधा मिलने पर वहां रहकर इंटर तक की पढ़ाई कर सकेंगी। ग्रामीण बिजेंद्र प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, बिलास रविदास, मंटू कुमार, सियाशरण रविदास, विवेकानंद रविदास व अन्य ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रावास को चालू करने कि गुहार लगायी है। बीईओ रंजीत कुमार ने बताया कि संभवत: अप्रैल 2025 में छात्रावास का उद्धाटन करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।