सफलता: रंगोली में नालंदा कॉलेज की टीम रही अव्वल
रंगोली में नालंदा कॉलेज की टीम रही अव्वल रंगोली में नालंदा कॉलेज की टीम रही अव्वल रंगोली में नालंदा कॉलेज की टीम रही अव्वल

सफलता: रंगोली में नालंदा कॉलेज की टीम बनी अव्वल मेंहदी में अमाया पहले तो तान्या रही दूसरे नंबर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम में 4 कॉलेजों की 6 टीम हुई शामिल फोटो : नालंदा कॉलेज : नालंदा कॉलेज में बुधवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल विजेता प्रतिभागी प्रमाण पत्र के साथ। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा कॉलेज में बुधवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें चार कॉलेजों की छह टीमें शामिल हुईं। प्रतिभागियों के बीच रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता हुई। रंगोली में नालंदा कॉलेज की टीम अव्वल रही। दूसरे नंबर पर भी नालंदा कॉलेज की ही टीम रही। वहीं, तीसरे नंबर पर राजगीर डिग्री कॉलेज की टीम रही। पहले स्थान पर रही रश्मि कुमारी, रिया लोहानी, स्वीटी कुमारी, काजल कुमारी एवं नीलू सिन्हा की टीम ने बिहार की विरासत एवं संस्कृति को अपने रंगों से उकेरा। दूसरे स्थान पर रहीं दीपिका, पुष्पा, गुंजन, रिमझिम, रिया राज ने बिहार की विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाया। तीसरे स्थान पर रहीं राजगीर डिग्री कॉलेज की अंशु, परिनीता एवं रीतिका ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महत्व को रंगोली के माध्यम से दिखाया और समझाया। मेंहदी प्रतियोगिता में अमाया राज प्रथम, तान्या कुमारी दूसरे तो स्नेहा कुमारी तीसरे नंबर पर रहीं। सांस्कृतिक परिषद की कन्वेनर डॉ. मंजु कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता में चार कॉलेजों की टीमें शामिल हुई थीं। सभी ने अलग-अलग थीम पर रंगोली बनाकर अपना संदेश देने का प्रयास किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। सफल प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय स्तर पर मिलेगा मौका : प्राचार्य ने कहा कि अव्वल तीन प्रतिभागी बिहार दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय की तरफ से भागीदारी करेंगे। कार्यक्रम संचालन में डॉ. प्रीति रानी, डॉ. रत्नेश अमन, डॉ. बिनीत लाल, डॉ. भावना, डॉ. चम्पा, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. प्रगति पटेल, डॉ. जगमोहन कुमार, डॉ. संजीत कुमार व अन्य ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।