राष्ट्रीय डेंगू दिवस : महज 10 बांस की दूरी तय कर जागरूकता रैली की खानापूर्ति
राष्ट्रीय डेंगू दिवस : महज 10 बांस की दूरी तय कर जागरूकता रैली की खानापूर्ति राष्ट्रीय डेंगू दिवस : महज 10 बांस की दूरी तय कर जागरूकता रैली की खानापूर्ति

l राष्ट्रीय डेंगू दिवस : महज 10 बांस की दूरी तय कर जागरूकता रैली की खानापूर्ति लोगों को किया गया जागरूक, दी गयी डूंगे से बचाव की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता पर लोगों ने उठाये कई सवाल फोटो 16 शेखपुरा 02 - सदर अस्पताल में जागरूकता रैली में शामिल लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग जागरूकता रैली के नाम पर सदर अस्पताल में काफी दिनों से खानापूर्ति कर रहा है। सदर अस्पताल में मीडिया के लोगों को बुलाकर फोटो खींचा ली जाती है और महज 10 बांस दूर पटेल चौक की परिक्रमा कर समाप्त कर लिया जाता है। शुक्रवार को भी कुछ इसी तरह का नजारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आयोजित जागरूकता रैली में देखने को मिला।
तामझाम के साथ रैली निकाली गई और पटेल चौक पर जाकर समाप्त हो गयी। रैली को डॉ रविरंजन कुमार और अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में अस्पताल के कर्मियों ने भाग लिया। आम लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई। बताया गया कि आसपास गंदा पानी जमा नहीं होने दें और यदि पानी जमा है तो उसमें केरोसीन या डीजल डाल दें। ताकि मच्छर मर सकें। साथ ही लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी गयी। एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तेज बुखर आना और शरीर के जोड़ों में तेज दर्द होना डूंगे का लक्षण है। जिले के सभी पीएचसी और सदर अस्पताल में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।