Land Survey Campaign Initiated in HasanGanj for Boundary Verification and Land Ownership Determination हसनगंज में भूमि सर्वेक्षण अभियान तहत सीमा सत्यापन व किश्तवार का कार्य शुरु हुआ, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsLand Survey Campaign Initiated in HasanGanj for Boundary Verification and Land Ownership Determination

हसनगंज में भूमि सर्वेक्षण अभियान तहत सीमा सत्यापन व किश्तवार का कार्य शुरु हुआ

हसनगंज में भूमि सर्वेक्षण अभियान तहत सीमा सत्यापन व किश्तवार का कार्य शुरु हुआ हसनगंज में भूमि सर्वेक्षण अभियान तहत सीमा सत्यापन व किश्तवार का कार्य श

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 17 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
हसनगंज में भूमि सर्वेक्षण अभियान तहत सीमा सत्यापन व किश्तवार का कार्य शुरु हुआ

हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड में भूमि सर्वेक्षण अभियान तहत सीमा सत्यापन व किश्तवार का कार्य शुरु किया गया। जिसको लेकर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गंधर्व झा ने बताया की थेगूवा मौजा सहित सभी मौजा में किश्तवार प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है। किश्तवार प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम भूमि के नक्शे तैयार किए जायेंगे। जिससे भूमि के स्वामित्व और सीमाओं का निर्धारण किया जायेगा। यह प्रक्रिया भूमि स्वामित्व अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इसमें खेतों के विभाजन के साथ-साथ गांव की सीमाओं का निर्धारण भी शामिल है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के भूमि विवाद से बचा जा सकेगा।

साथ ही एएसओ गंधर्व झा ने बताया कि किस्तवार प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे भूमि के नक्शे और सीमाएं अधिक सटीक हो रही हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की भूमि सीमाओं का भी सही तरीके से अंकन हो रहा है। सभी रैयतों से अनुरोध है कि अपना स्वघोषणा पत्र व ज़मीन के कागजात जल्द से जल्द भूमि सर्वेक्षण शिविर में जमा करें ताकि आप के ज़मीन का सर्वे का कार्य किया जा सके। भूमि सर्वे अभियान तहत सीमा सत्यापन और सीमा निर्धारण का कार्य प्रारंभ हो गया है। संबंधित रैयत अपने कागजात का स्वघोषणा पत्र जल्द भूमि सर्वेक्षण कार्यालय हसनगंज में जमा कर दें। इस अवसर पर सर्वेयर पदाधिकारी व कर्मीगण आप मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।