Negligence in Wheat Purchase Nine Market Committees Fail to Buy Any Wheat in Nalanda District 9 प्रखंडों के व्यापार मंडलों ने नहीं खरीदा एक भी छटांक गेहूं, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNegligence in Wheat Purchase Nine Market Committees Fail to Buy Any Wheat in Nalanda District

9 प्रखंडों के व्यापार मंडलों ने नहीं खरीदा एक भी छटांक गेहूं

9 प्रखंडों के व्यापार मंडलों ने नहीं खरीदा एक भी छटांक गेहूं9 प्रखंडों के व्यापार मंडलों ने नहीं खरीदा एक भी छटांक गेहूं9 प्रखंडों के व्यापार मंडलों ने नहीं खरीदा एक भी छटांक गेहूं9 प्रखंडों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
9 प्रखंडों के व्यापार मंडलों ने नहीं खरीदा एक भी छटांक गेहूं

9 प्रखंडों के व्यापार मंडलों ने नहीं खरीदा एक भी छटांक गेहूं प्रगति धीमी रहने पर 9 बीसीओ से मांगा गया स्पष्टीकरण 15 में से सिर्फ 6 व्यापार मंडलों में शुरू हुई खरीद 1 अप्रैल से 15 जून तक है अधिप्राप्ति अवधि बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सरकार की अति महत्वाकांक्षी गेहूं खरीद योजना को लेकर नालंदा जिले के नौ प्रखंडों में लापरवाही का खुलासा हुआ है। इन व्यापार मंडलों द्वारा अब तक एक छटांक भी गेहूं की खरीद नहीं की गई है। इस गफलत पर जिला सहकारिता कार्यालय ने सख्त रुख अपनाया है और संबंधित व्यापार मंडल प्रबंधकों व बीसीओ से जवाब-तलब किया है। कौन-कौन आए निशाने पर: डीसीओ धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि 15 व्यापार मंडलों में से सिर्फ 6 में गेहूं अधिप्राप्ति प्रारंभ हो सका है। शेष 9 व्यापार मंडलों में अब तक खरीद का कार्य शुरू ही नहीं हुआ है। इन व्यापार मंडलों के प्रबंधकों को विभागीय उदासीनता का दोषी मानते हुए कड़ी चेतावनी दी गई है। किसानों से गेहूं खरीद की प्रगति धीमा रहने पर 9 बीसीओ से जवाब मांगा गया है। अस्थावां के बीसीओ नीज कुमार, बिहारशरीफ के बीसीओ सुभाष प्रसाद सिंह, चंडी के बीसीओ सुमित कुमार, नगरनौसा के बीसीओ राजीव रंजन तिवारी, नूरसराय के बीसीओ रौशन कुमार, रहुई के बीसीओ देवव्रत कुमार, राजगीर के बीसीओ अजय कुमार अकेला, करायपरसुराय के बीसीओ संतोष कुमार से जवाब-तलब किया गया है। 1 अप्रैल से 15 जून तक है अधिप्राप्ति अवधि: सरकार द्वारा निर्धारित गेहूं खरीद अवधि 1 अप्रैल से 15 जून तक तय है, लेकिन करीब आधी समयावधि बीतने के बावजूद ये मंडल निष्क्रिय बने हुए हैं। अधिकारी इसे प्रशासनिक लापरवाही और किसानों के साथ विश्वासघात मान रहे हैं। जिला सहकारिता कार्यालय ने सभी व्यापार मंडलों को त्वरित रूप से क्रियाशील करने व किसानों से सीधी खरीद प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।