सर्वश्रेष्ठ एनडीए परिणाम ने सैनिक स्कूल नालंदा को दिलायी रक्षामंत्री ट्रॉफी
सर्वश्रेष्ठ एनडीए परिणाम ने सैनिक स्कूल नालंदा को दिलायी रक्षामंत्री ट्रॉफीसर्वश्रेष्ठ एनडीए परिणाम ने सैनिक स्कूल नालंदा को दिलायी रक्षामंत्री ट्रॉफीसर्वश्रेष्ठ एनडीए परिणाम ने सैनिक स्कूल नालंदा को...

सर्वश्रेष्ठ एनडीए परिणाम ने सैनिक स्कूल नालंदा को दिलायी रक्षामंत्री ट्रॉफी 15 साल में इस स्कूल से रक्षा अकादमियों में 156 कैडेटों का हुआ है चयन फोटो : 11नालंदा03 : रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से रक्षामंत्री ट्रॉफी लेते प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार। नालंदा, निज संवाददाता। सैनिक स्कूल ने इतिहास रचते हुए आठ अप्रैल 2025 को एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने पर स्कूल को रक्षामंत्री ट्रॉफी अपने नाम किया। इससे स्कूल में उत्सव का माहौल है। देश में अभी 33 सैनिक स्कूल हैं। दस साल के अंतराल के बाद स्कूल को यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी मिली। आठ व नौ अप्रैल को सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल सम्मेलन के दौरान रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार को ट्रॉफी के साथ उत्कृष्टता प्रमाणपत्र सौंपा। प्राचार्य ने कहा वह गौरवांवित करने वाला क्षण था, जब सैनिक स्कूल नालंदा को रक्षामंत्री ट्रॉफी सौंपने की घोषणा हुई थी। हमारे आठ छात्रों ने एक साथ इतना अच्छा परिणाम लाकर स्कूल के साथ अपना प्रदेश व हमारा स्वाभिमान बढ़ाया है। शैक्षिणिक सत्र 2023-24 में अतुल तिवारी, आकाश कुमार, कुशाग्र उज्जैन, शिवकुमार, अमित कुमार, आर्यन उत्कर्ष, सिद्धार्थ राय एवं आदित्य राज ने सफलता पाई है। पिछले सत्र में हमारे दो सैन्य छात्र रोहित सिंह तथा धर्मराज आर्य सफल हुए थे। 15 वर्षों के छोटे कार्यकाल में हमारे स्कूल से रक्षा अकादमियों में 156 कैडेटों का चयन हुआ है। इस परिणाम के लिए स्कूल परिवार बधाई के पात्र हैं। यह सफलता हमारे कैडेटों के अथक समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। इसमें शिक्षकों का निरंतर प्रयास तथा माता पिता का अपार समर्थन मिला। यह पुरस्कार शैक्षणिक प्रशिक्षण में हमारे स्कूल की निरंतर उत्कृष्टता और सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए युवा कैडेटों को तैयार करने के मिशन के प्रति समर्पण का प्रमाण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।