बिहार में बीजेपी का चुनावी शंखनाद; दो दिन के दौरे पर अमित शाह, 30 मार्च को गोपालगंज में बड़ी रैली
बिहार में बीजेपी का चुनाव शंखनाद इसी महीने होने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान 30 मार्च को गोपालगंज में बड़ी रैली होगी। गृह मंत्री पटना में एनडीए नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए देश के गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29-30 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद बिहार भाजपा की ओर से 30 मार्च को गोपालगंज में पहली राजनीतिक रैली का आयोजन किया गया है। इसमें गोपालगंज सहित पांच जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इस दौरे में गृह मंत्री पटना में एनडीए नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के घटक दलों के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। शुक्रवार को यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी। अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने गोपालगंज सहित पांच जिले के सांसदों के साथ दिल्ली में बैठक भी की।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अप्रैल में बिहार आ सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका चौथा बिहार दौरा होगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री अप्रैल में बिहार आएंगे। उनसे बिहार आने का आग्रह किया गया है। पटना एयरपोर्ट का टर्मिलन भवन बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। बिहार दौरे में पीएम बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं।