ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान
डुमरांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई। कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई में छह उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें कुल 1,41,467 रुपये का जुर्माना लगाया गया।...

डुमरांव। डुमरांव थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में चौंगाईं के कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी करने के आरोप में छह उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुये राजस्व की क्षति के आरोप में जुर्माना लगाया गया। टीम ने अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर कुल एक लाख 41 हजार 467 रुपये का जुर्माना लगाया। बिजली कंपनी के अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुरौंधा व सम्हार गांव के छह उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।