अमीरपुर में अगलगी, झोपड़ी हुई राख
नावानगर के अमीरपुर गांव में बिजली के करंट प्रवाहित तारों के टकराने से लगी आग में वशिष्ठ साह की झोपड़ी जल गई। शनिवार को चिंगारी गिरने से झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने...

नावानगर। बासुदेवा थाना के अमीरपुर गांव में बिजली के करंट प्रवाहित तारों के आपस में टकराने के कारण चिंगारी से लगी आग में वशिष्ठ साह की झोपड़ी राख हो गई। जिससे घर में रखा सभी सामान जल गया। पीड़ित ने बताया कि वह ईंट के मकान के उपर फूस की झोपड़ी डालकर सपरिवार रहता है। शनिवार की दोपहर घर के ऊपर से गुजर रही बिजली के एलटी तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी झोपड़ी पर गिर गई। जिससे झोपड़ी में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आग बुझाने का अथक प्रयास किया। लेकिन, अनाज, कपड़ा, बिछावन और फर्नीचर सब कुछ जल गया। पीड़ित के अनुसार करीब 50 हजार रुपये की संपति की क्षति हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।