काउंसलिंग प्रक्रिया आज, सभी के प्रमाण-पत्रों की होगी जांच
बक्सर में ग्राम कचहरी सचिव के पद के लिए शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच हेतु पांच टीमें गठित की गई हैं। डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सुबह अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच...

ग्राम कचहरी सचिव प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पांच टीम हुई गठित संबंधित ग्राम कचहरी में ही लिया जाएगा योगदान बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्राम कचहरी सचिव के पद पर काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार यानी आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में सुबह नौ बजे अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, अभिलेख आदि की जांच की जाएगी। डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर गुरूवार को इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान ने प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी व कर्मियों के साथ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ब्रीफिंग की। बताया कि शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, अभिलेखों व अन्य प्रमाण पत्रों की जांच व सत्यापन कार्य के लिए 05 (पांच) टीम का गठन किया गया है। यह टीम कोडबकेट टीम के साथ समन्वय स्थापित कर अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अभिलेख व अन्य प्रमाण-पत्र की जांच व सत्यापन किया जाएगा। नियोजन पत्र का निर्गत कार्य संबंधित ग्राम कचहरी के प्राधिकृत कचहरी सचिव द्वारा किया जायेगा। सभी संबंधित बीडीओ को निर्देशित किया कि अंतिम प्रकाशित मेघा सूची के क्रमांक 01 पर चयनित अभ्यर्थियों को नोटिस निर्गत कर सूचना उपलब्ध कराएंगे। साथ ही ग्राम कचहरी सरपंच व संबंधित ग्राम कचहरी सचिव (अतिरिक्त प्रभार सहित) को काउंसलिंग के समय उपस्थित रहने के लिए सूचित करेंगे। ताकि काउंसलिंग के बाद काउंसलिंग स्थल पर संबंधित ग्राम कचहरी में योगदान लिया जा सके। सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देशित किया कि कांउसलिंग के लिए निर्धारित तिथि, समय व स्थल की पूर्व सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही कांउसलिंग के समय आवश्यक अभिलेख व दस्तावेज के साथ कांउसलिंग में उपस्थिति होने के लिए अभ्यर्थियों को सूचित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।