शहर में निशुल्क पेयजल को लेकर लगेंगे 75 वॉटर मशीन
बक्सर नगर परिषद ने गर्मी में लोगों को ठंडा और गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए 75 जगहों पर निशुल्क पेयजल मशीनें लगाने की योजना बनाई है। मुख्य पार्षद कमरून निशा ने बताया कि इन मशीनों से लोगों को शुल्क के...

राहत मशीन से ठंडा व गर्म दोनों तरह पानी लोगों को मिलेगी निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है - मुख्य पार्षद बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गर्मी में शहरवासियों और शहर आने वाले लोगों को ठंडे पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस महीने के अंत तक नगर परिषद द्वारा 75 जगहों पर निशुल्क पेयजल की व्यवस्था करने की योजना बनाई गई है। ऐसे में गर्मी के मौसम में आम लोगों को प्यास बुझाने के लिए दुकानों से बोतल बंद पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। इस संबंध में नप की मुख्य पार्षद कमरून निशा ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली के तर्ज पर बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में 75 निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने वाली मशीन लगाई जाएगी। इस वॉटर मशीन से ठंडा व गर्म दोनों तरह पानी लोगों को मिलेगी। इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। बताया कि पूर्व में नप बोर्ड में शहर के अलग-अलग 75 जगहों पर इन मशीनों को स्थापित करने की योजना पर निर्णय लिया गया है। साथ ही इस निर्णय को इस माह के अंत तक स्थापित करने के लिए निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें चयनित स्थानों पर लगाने का कार्य भी शुरू होगा। बता दें कि बक्सर नगर परिषद में 42 वार्ड की आबादी करीब एक लाख अस्सी हजार है। अप्रैल में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने से राहगीरों सहित आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। तेज धूप के बीच प्यास लगने पर शीतल पेयजल के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। नगर परिषद क्षेत्र में अबतक पेयजल के लिए कहीं भी कोई व्यवस्था नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।