आवास निर्माण पूरा नहीं करने वाले लाभुकों पर दर्ज होगा मुकदमा
डुमरांव के बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने चार पंचायतों का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। 1340 लाभुकों के खाते में पहली किस्त भेजी गई...

हिदायत डुमरांव बीडीओ ने चार पंचायतों का किया निरीक्षण 13 सौ 40 लाभुकों के खाते में भेजी गई पहली किस्त फोटो संख्या-11, कैप्सन- गुरूवार को लाखनडिहरा में निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण करते बीडीओ संदीप पांडेय। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों द्वारा बनाये जा रहे आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर गुरुवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने प्रखंड के नंदन, नुआंव, चिलहरी और लाखनडिहरा पंचायतों का जायजा लिया और पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों से आवास निर्माण पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने वैसे लाभुकों को जो राशि मिलने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। बीडीओ ने बताया कि आवास योजना में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। अब तक 1565 आवासों की स्वीकृति दी गई है। जिसमें 1340 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरण हुआ है। राशि मिलने के बाद भी अगर आवास निर्माण का काम शुरू नहीं किए है तो उन्हें नोटिस देकर हिदायत देने का निर्देश दिया गया है। बावजूद वह निर्माण कार्य शुरू नहीं कराते है तो उनके खिलाफ नीलामपत्र दायर कर सरकारी राशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने कर्मियों को भी कड़ी हिदायत दी है कि आवास निर्माण के बाद लाभुक को राशि देने में उदासीनता बरती गई तो संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। मौके पर पंचायतों के आवास सहायक भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।