Inspection of PM Housing Scheme by BDO 1340 Beneficiaries Receive First Installment आवास निर्माण पूरा नहीं करने वाले लाभुकों पर दर्ज होगा मुकदमा, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsInspection of PM Housing Scheme by BDO 1340 Beneficiaries Receive First Installment

आवास निर्माण पूरा नहीं करने वाले लाभुकों पर दर्ज होगा मुकदमा

डुमरांव के बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने चार पंचायतों का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। 1340 लाभुकों के खाते में पहली किस्त भेजी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 10 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
आवास निर्माण पूरा नहीं करने वाले लाभुकों पर दर्ज होगा मुकदमा

हिदायत डुमरांव बीडीओ ने चार पंचायतों का किया निरीक्षण 13 सौ 40 लाभुकों के खाते में भेजी गई पहली किस्त फोटो संख्या-11, कैप्सन- गुरूवार को लाखनडिहरा में निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण करते बीडीओ संदीप पांडेय। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों द्वारा बनाये जा रहे आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर गुरुवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने प्रखंड के नंदन, नुआंव, चिलहरी और लाखनडिहरा पंचायतों का जायजा लिया और पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों से आवास निर्माण पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने वैसे लाभुकों को जो राशि मिलने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। बीडीओ ने बताया कि आवास योजना में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। अब तक 1565 आवासों की स्वीकृति दी गई है। जिसमें 1340 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरण हुआ है। राशि मिलने के बाद भी अगर आवास निर्माण का काम शुरू नहीं किए है तो उन्हें नोटिस देकर हिदायत देने का निर्देश दिया गया है। बावजूद वह निर्माण कार्य शुरू नहीं कराते है तो उनके खिलाफ नीलामपत्र दायर कर सरकारी राशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने कर्मियों को भी कड़ी हिदायत दी है कि आवास निर्माण के बाद लाभुक को राशि देने में उदासीनता बरती गई तो संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। मौके पर पंचायतों के आवास सहायक भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।