वार्षिक परीक्षा के लिए 561 शिक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति
नावानगर में प्रारंभिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा के लिए 561 शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय से बाहर प्रतिनियुक्त किया गया है। यह कदम कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। शिक्षकों...

नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड में प्रारंभिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा के लिए बड़े पैमाने पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्राथमिक शिक्षा और सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ के निर्देशानुसार 561 शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय से बाहर दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। इन शिक्षकों को 12 मार्च से आयोजित वार्षिक परीक्षा में विक्षण कार्य के लिए लगाया गया है। जो 12 मार्च को परीक्षा केंद्र पर 9 बजे पूर्वाह्न में योगदान देंगे। साथ ही, परीक्षा अवधि के दौरान विभाग द्वारा निर्गत आदेश का पालन करना होगा। शिक्षा विभाग द्वारा यह कदम निष्पक्ष व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने लिए उठाया गया है। ताकि, छात्रों का मूल्यांकन कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।