Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPolice Crackdown on Traffic Violations in Navanagar Rs 10 000 Fines Imposed
वाहन चेकिंग में पुलिस ने वसूला 10 हजार जुर्माना
नावानगर की स्थानीय पुलिस ने रविवार को डुमरांव-बिक्रमगंज हाइवे पर सघन वाहन चेकिंग की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। चेकिंग में बिना हेलमेट और सीट...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 2 March 2025 08:26 PM

नावानगर। स्थानीय पुलिस ने रविवार को डुमरांव-बिक्रमगंज हाइवे सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर वाहन चेकिंग में दोपहिया व चारपहिया वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करनेवालों से 10 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया। क्षेत्र के बुढ़ैला नहर पुल, पचदरवा पुल, सिकरौल मोड़ सहित थाना गेट के पास वाहन चेकिंग की गई। थानाध्यक्ष डॉ. नन्दू कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग में अतिरिक्त सवारी और बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं बांधने वालों की जांच की गई। कई वाहनों में कागजात की कमी व बिना हेमलेट वालों का चालान काटा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।