प्रगतिशील लेखक संघ ने मनाया कुमार नयन स्मृति समारोह
बक्सर में कुमार नयन की चौथी पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने नयन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के लिए दो...

युवा के लिए -------- पुण्यतिथि कुमार नयन पर वक्ताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई बक्सर, निज संवाददाता। स्थानीय ज्योति प्रकाश लायब्रेरी में प्रदेश के जाने-माने शायर और समाजसेवी कुमार नयन की चौथी पुण्यतिथि पर प्रलेस के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद वर्मा व मंच संचालन डॉ. बीएल प्रवीण ने किया। कार्यक्रम का संयोजन अनुराग कुमार ने किया। इस मौके पर कुमार नयन के तैलचित्र तरल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद अरुण शीतांश की प्रकाशित पुस्तक ‘जहां कोई कबीर जिंदा है. का लोकार्पण किया गया। वहीं, पहलगाम में घटित आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। .इस अवसर पर कुमार नयन पर कई वक्ताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। अरुण शीतांश ने कहा कि वे संवेदना पुरूष थे। आलोश्या प्रकाश ने कहा नयनजी साहित्य व राजनीति दोनों पर समान आधिकार रखते थे। डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि उनके पास कुछ भी नहीं था। परंतु समाज और साहित्य के लिए बहुत कुछ किया है। अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि जब भी उनकी पुस्तकों को पढ़ता हूं तो लगता है कि वे हमारे सामने खड़े हैं। शिवबहादुर पांडेय नयन जैसे साहित्यकार की कमी पर प्रकाश डालते हुए कहा वे हमेशा साहित्यिक गोष्ठी करते थे। सुरेश संगम ने कहा नयनजी एक उम्दा गजलकार थे। समारोह में सुरेन्द्र चंद्रवंशी, शिवजी सिंह, ई.रामाधार सिंह, कल्याण सिंह, राम मुरारी सहित अनेक साहित्यकार व समाजसेवी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।