UPs youth shot dead in Buxar यूपी के युवक की बक्सर में गोली मारकर हत्या, Buxar Hindi News - Hindustan

यूपी के युवक की बक्सर में गोली मारकर हत्या

बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवही दियर इलाके में उत्तर प्रदेश के एक युवक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह जब स्थानीय निवासी घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा...

Malay Ojha बक्सर हिन्दुस्तान टीम, Thu, 25 June 2020 01:27 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के युवक की बक्सर में गोली मारकर हत्या

बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवही दियर इलाके में उत्तर प्रदेश के एक युवक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह जब स्थानीय निवासी घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि एक युवक का शव बाहर में पड़ा हुआ है। इसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। 
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि, मृतक का नाम मंटू यादव है, 25 वर्ष है।  वह उत्तर प्रदेश के हल्दी थाना क्षेत्र का निवासी हैं। युवक के सीने में गोली मारी गई है। वह जवहीं दीयर का ही रहनेवाला है। लेकिन जिस जगह उसका घर है। वह यूपी में पड़ता है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ब्रह्मपुर थाने की पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।