Chaos in Kishanganj on Eid fierce clash between two groups during namaz sticks and batons were used heavily ईद पर किशनगंज में बवाल; नमाज पर दो जमातों में भयंकर झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chaos in Kishanganj on Eid fierce clash between two groups during namaz sticks and batons were used heavily

ईद पर किशनगंज में बवाल; नमाज पर दो जमातों में भयंकर झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे

किशनगंज में ईद की नमाज को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। घटना रतनपुर ईदगाह के पास हुई। बंगाल के लोगों ने पहले नमाज अदा करने के दौरान अधिक समय लिया जिससे बिहार के नमाजी भड़क गए। फिर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर झड़प हो गई।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
ईद पर किशनगंज में बवाल; नमाज पर दो जमातों में भयंकर झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे

बिहार के किशनगंज में ईद पर भारी बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि पहाड़ कट्टा थाना क्षेत्र स्थित पनासी पंचायत की ईदगाह में नमाज को लेकर दो जमातें आपस में भिड़ गई। हजारों नमाजियों लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर दौड़ पड़े। जिसमें कई लोगों को चोट आई हैं। ईद पर सालों से बिहार और बंगाल के निवासी नमाज अदा करते हैं। जिसके लिए अलग-अलग समय निर्धारित है। पहले बंगाल के लोग नमाज अदा करते हैं, उसके बाद बिहार के नमाजियों नमाज पढ़ते हैं। लेकिन नमाज पढ़ने में बंगाल के नमाजियों को ज्यादा वक्त लग गया। जिससे धूप में खड़े बिहार के नमाजियों का गुस्सा भड़क गया। इसी बात दो लेकर बवाल हो गया। जिसका वीडियो को वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।

गर्मी से भड़के नमाजी हाथों में लाठी डंडे लेकर आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे की पिटाई करने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस जवान भी गुस्साए लोगों पर काबू पाने में नाकाम दिखे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस भी वहां पहुंची और किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत करवाया गया। इसके बाद बिहार के लोगों ने नमाज अदा की।

ये भी पढ़ें:बिहार के दरभंगा में मंदिर से लौट रहे भक्तों पर पथराव के पीछे एक अफवाह, 45 पर FIR

वहीं इस मामले पर एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल बॉर्डर पर ईदगाह मौजूद है, और बंगाल के नमाजी नमाज पढ़ने को लेकर विलंब कर रहे थे, जिसकी वजह से झड़प हुई। बाद में मामले को शांत करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है। अगर शिकायत मिलती है, तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।