शहादत व देश की रक्षा में पीछे नहीं रहते बिहारी : तेजस्वी
शहीद इम्तियाज के बलिदान को युगों-युगों तक रखा जाएगा याद बिहार के लाल शहीद मोहम्मद इम्तियाज पर हम सबों को नाज व फख्र है। उनकी शहादत से यह साबित हो गया कि जब भी देश को सुरक्षा की जरूरत पड़ती है तो...

भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा व बिहार के लाल शहीद मोहम्मद इम्तियाज पर हम सबों को नाज व फख्र है। उनकी शहादत से यह साबित हो गया कि जब भी देश को सुरक्षा की जरूरत पड़ती है तो बिहार के लोग बलिदान देने व देश की रक्षा करने में तनिक भी पीछे नहीं रहते। देश के लिए शहादत देने में बिहारी सबसे आगे रहते हैं। भारत शहीद मोहम्मद इम्तियाज के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। उक्त बातें सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को गड़खा प्रखण्ड के नारायणपुर गांव के बीएसएफ के शहीद सब इस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मिलने व आर्थिक मदद के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मोहम्मद इम्तियाज ने काफी बहादुरी के साथ दुश्मनों का सामना किया और उनका मुंहतोड़ जवाब भी दिया जिससे हम सभी को आज गर्व है। भारतीय सेना पर फख्र है। मैं शहीद इम्तियाज के परिजनों के साथ मजबूती के साथ खड़ा हूं और आगे भी रहूंगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को भी पटना एयरपोर्ट पर गये थे और दूसरे दिन भी शहीद इम्तियाज के परिजनों व उनकी बेगम से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पिता लालू प्रसाद यादव अस्वस्थ हैं जिसके कारण वे नहीं आ सके लेकिन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उन्होंने परिजनों से बातचीत की। वे स्वस्थ होने के बाद परिजनों से मिलने आयेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री जितेन्द्र राय,पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम, सोनपुर विधायक डॉ.रामानुज प्रसाद यादव, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रो.लालबाबू राय,डॉ.सुरेंद्र प्रसाद यादव, डा.टी पी राय,विजय राय,सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे। शहीद के परिजनों को की आर्थिक मदद तेजस्वी यादव ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के बड़े बेटे मो.इमरान व बेबा पत्नी शाहनाज अलीमा से करीब 20 मिनट तक बातचीत की और हर संभव सहायता का भरोसा दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद की पत्नी शाहनाज अलीमा को आर्थिक मदद भी की। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आ रहे हैं। उनके समक्ष अपनी बातों को भी रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।