बाइक व टोटो की टक्कर में एक घायल
दिघवारा में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक और टोटो की टक्कर में दीपक महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें पटना भेजा,...

दिघवारा निसं। छपरा-हाजीपुर एन एच 19 पर दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पुरानी बाजार घर्मशाला के निकट सोमवार की संध्या बाइक व टोटो की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जिसकी स्थिति नाजुक बताई जाती है। घायल व्यक्ति दिघवारा थाना क्षेत्र के अहिमन पट्टी कनकपुर गांव निवासी मुख्तार महतो का पुत्र दीपक महतो बताया जाता है। घटना के बाद ग्रामीणों ने गंभीर स्थिति में उपचार हेतु पटना भेजा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपक शीतलपुर स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे कि टोटो टेम्पू से आमने सामने टक्कर हो गयी। घटना के बाद आधे घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में पुलिस के पहुंचने पर यातायात शुरु हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।