BJP Leader Sachchidanand Rai Engages with Villagers in Dighwara for Feedback on NDA Government s Welfare Schemes एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBJP Leader Sachchidanand Rai Engages with Villagers in Dighwara for Feedback on NDA Government s Welfare Schemes

एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया

दिघवारा में भाजपा नेता व विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर फीडबैक लिया। राय ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 23 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया

दिघवारा निसं। सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के दिघवारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाजपा नेता व विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। विधान पार्षद श्री राय ने प्रखंड के सीतलपुर, बोधा छपरा, बस्तीजलाल व कुरैयां गांव में ग्रामीणों से एनडीए सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। विधान पार्षद श्री राय ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग में खुशी है। देश व प्रदेश में एनडीए की सरकार ने ही जनता से किए हर वादे को पूरा किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों में एनडीए की सरकार ने जनता की समस्याओं पर गंभीरता से काम किया है। यही कारण है कि जनता सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं व विकासात्मक कार्यो से संतुष्ट नजर आ रही है। मुख्य रूप से पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार सिंह, संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह, बीडीसी राकेश सिंह, अश्विनी पांडे, अजय पासवान, देवराज राम, लक्ष्मी नारायण साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।