निगम के अंतर्गत बनेंगे 100 आवास, हर वार्ड में होगा कार्यालय
धिकारी फोटो: 4 बैठक में मौजूद पार्षदगण पेज तीन की लीड छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को चार अरब आठ करोड़ 58 लाख का बजट पेश किये जाने के साथ ही विकास की रूपरेखा तय की गयी।...

छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को चार अरब आठ करोड़ 58 लाख का बजट पेश किये जाने के साथ ही विकास की रूपरेखा तय की गयी। निगम के अंतर्गत 100 आवास बनेंगे और हर वार्ड में निगम कार्यालय खोलने का प्रस्ताव दिया गया। महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट उपस्थापन की कॉपी पार्षदों के बीच सोमवार को पेश की। वित्तीय वर्ष 2025 -26 में कुल चार अरब आठ करोड़ 58 लाख, सोलह हजार, 345 रुपये के बजट की प्राक्कलित राशि रखी गयी । बजट की प्रति सभी पार्षदों को महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने उपलब्ध करायी।
उन्होंने कहा कि बजट में सभी नागरिकों का ध्यान रखा गया है । गरीब व बेघर वालों के लिए 100 नये आवास के निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है। गंदी बस्तियों के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए योजना में प्रावधान लिया गया है । निगम आपके द्वार स्कीम जनमानस को सुविधा प्रदान करने के तहत हरेक वार्ड में निगम कार्यालय खोलने का प्रस्ताव लिया गया । प्रदूषण नियंत्रण व उसकी रोकथाम के लिए निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में लगेंगे पेड़ निगम क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण व रोकथाम के लिए सभी वार्डों में पेड़ लगाने को लेकर बजट में प्रावधान किया गया है। निगम क्षेत्र में शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था को भी बजट में रखा गया । एम्बुलेंस, शव वाहन, ड्रिप फ्रिजर की व्यवस्था के लिए बजट में चर्चा है । दिव्यांगों की सहायता के लिए व्हील चेयर, चश्मा, इत्यादि का प्रावधान किया गया । जल व प्याऊ की समुचित व्यवस्था, सभी वार्ड में वाटर एटीएम लगाने का प्रस्ताव भी बजट में रखा गया है ताकि सभी वार्डों के लोग स्वच्छ व निर्मल जल प्राप्त कर सके । वार्डों में रोड व नालों की मापी नहीं होने से नाराज पार्षदों ने महापौर के समक्ष इस समस्या को रखा । महापौर ने एक सप्ताह में सभी बचे हुये रोड व नाला की मापी कराने का लक्ष्य रखा । सभी पार्षदों को आश्वासन दिया गया किे नगर निगम के पांच कनीय अभियंता के द्वारा मापी कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है । सभी पार्षदों के द्वारा कहा गया है कि बजट कि सम्पुष्टि 26 मई को निर्धारित की गई है । महापौर ने इस पर सहमति व्यक्त की और उसके बाद बोर्ड की बैठक समाप्त कर दी गयी । कई पार्षदों ने हस्ताक्षर के बाद जताया विरोध हालांकि कई पार्षदों ने हस्ताक्षर के बाद विरोध भी जताया। बैठक में महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी कुमारी, प्रभारी नगर आयुक्त सुनील कुमार, आसमां खातुन, सीता देवी,नेहा देवी वार्ड,उर्मिला देवी, ,कृष्ण कुमार शर्मा ,हेमंत कुमार,,संजय प्रसाद, काजल कुमारी पार्षद रेशमा खातून, किरण देवी, संतोष कुमार, चंद्रदीप राय, राजाबाबू चौधरी श्याम, अजय कुमार, नरगिस बानो, संतोष कुमार, सुजीत कुमार मोर, रमाकांत सिंह, उषा देवी, बबिता देवी, राजू श्रीवास्तव, सुनीता देवी, मालती देवी,सुभी देवी, रीना कुमारी, कुंती देवी, राजू श्रीवास्तव समेत कई पार्षद मौजूद थे। -- लोजपा नेता का अमनौर में स्वागत अमनौर। लोजपा नेता अयूब खान का अमनौर में स्वागत किया गया। वे अमनौर के रास्ते गड़खा में वीर शहीद मोहमद इम्तियाज के घर जा रहे थे, जहां उनके पार्टी सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के परिजनों से मिलने पहुंचने वाले थे। इस दौरान लोजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और अंग वस्त्र से उनका स्वागत किया। लोजपा नेता ने कहा कि वे राष्ट्र के सिपाही हैं और राष्ट्र रक्षा के लिए हमेशा अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते हैं। उनकी पार्टी स्वच्छ, समृद्ध व विकसित बिहार बनाने के प्रति दृढ़ संकल्पित है । समाज को जोड़ना व उनके हक की लड़ाई लड़ना ही उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। लोजपा (रा) बिहार में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक दल है, जो सामाजिक न्याय और समरसता के मुद्दों पर काम करती है। इस दौरान उन्होंने बान्दे गांव में कमजोर व असहाय परिवारों से मुलाकात की, जिनमें मोहमद शौकत अली और उनके परिजन शामिल थे। मौके पर लोजपा नेता आदित्य कुमार सिंह उर्फ टूना सिंह, लोजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशाल सिंह, प्रखंड लोजपा अध्थक्ष मुखिया भोलू सिंह, बीडीसी जहीर जख्मी, डॉ आजाद , विवेक कुमार रंजन, मोहमद म॔जूर अलम , मोहमद जाहिद व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।