पुरुष कबड्डी में छपरा टीम को मिला खिताब
छपरा ने कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता के फाइनल में परसा को आठ अंकों से हराकर कबड्डी कप पर कब्जा किया। सेमीफाइनल में छपरा ने मांझी को 41-32 से हराया जबकि परसा ने सोनपुर को 33-27 से पराजित किया। पुरस्कार...

छपरा। सारण खेल महोत्सव के तत्वावधान में चल रही कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता में छपरा ने परसा को आठ अंकों से परास्त कर कबड्डी कप पर कब्जा किया। इसके पहले सेमी फाइनल में छपरा ने मांझी को 41-32 परास्त कर फाइनल में स्थान पक्का किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में परसा ने सोनपुर को 33- 27 से परास्त कर फाइनल में स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के फाइनल मैच में भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र सेंगर, भाजपा के महामंत्री शत्रुघन भगत,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा युवा नेता धर्मेंद्र शाह, सिताब दियारा के मुखिया अजीत सिंह, अरविंद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ कराया। पुरस्कार वितरण समारोह में सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, राज्य कबड्डी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, ओलंपिक संघ के सचिव सभापति बैठा , राजन प्रसाद यादव व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।