Child Labor Raids in Jalalpur Boy Rescued from Hotel बाल श्रम उन्मूलन विभाग की टीम ने बालक को कराया मुक्त , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChild Labor Raids in Jalalpur Boy Rescued from Hotel

बाल श्रम उन्मूलन विभाग की टीम ने बालक को कराया मुक्त

जलालपुर के विभिन्न होटलों में बाल श्रम उन्मूलन विभाग और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की। एक होटल से 12 वर्षीय राजीव कुमार को मुक्त कराया गया, जो मुजफ्फरपुर के बलिया इंद्रजीत गांव का निवासी है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
बाल श्रम उन्मूलन विभाग की टीम ने बालक को कराया मुक्त

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न होटलों में गुरुवार को बाल श्रम उन्मूलन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। इस दौरान छापेमारी टीम ने जलालपुर स्थित एक होटल से एक बालक को पकड़ा तथा बाल श्रम से मुक्त करा कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया। मुक्त किया गया बालक मुजफ्फरपुर जिले के बलिया इंद्रजीत गांव के अरुण मंडल का पुत्र राजीव कुमार बताया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि टीम के अधिकारियों ने फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद बाल श्रम से मुक्त कराए गए युवक को बाल सुधार गृह में भेजा जाएगा। संवाद प्रेषण तक टीम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया मकेर। थाना के एस आई डाली कुमारी ने फुलवरिया पंचायत के केसरी टोला में फरार अभियुक्त नवीन कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया। मालूम हो कि मकेर थाना में एससीएसटी के तहत धोखाधड़ी कर चार लाख रूपये गबन करने तथा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर घर पर से भगा देने का आरोप लगाते हुए मुजफ्फरपुर के रंजीत चौधरी के पुत्र अतुल कुमार ने मकेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें आज तक नवीन कुमार फरार बताया जाता हैं। इस संबंध में एस आई डाली कुमारी ने बताया कि हाजिर नहीं होने पर कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा। बाइक सवार दो अपराधियों रुपये से भरा थैला छीना दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार स्थित रौशन टेलर के निकट से बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला से 50 हजार रुपए वाला थैला छीन लिया व फरार हो गयेञ पीड़ित महिला दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी संजीत सिंह की पत्नी रजन्ती देवी बताई जाती है। उसने थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार की दोपहर वह स्टेट बैंक ऑफ इडिया शीतलपुर शाखा से रुपए की निकासी कर पैदल अपने घर जा रही थी तभी बाइक पर सवार दो युवक थैला को छीनकर फरार हो गया। उ न्होंने बताई कि उक्त थैले में बैंक का पासबुक, एटीएम कार्ड, अधार कार्ड तथा मोबाइल था। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के सहारे दोनो अपराधियों की पहचान में जुटी है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली मकेर । बंगाल और जम्मू कश्मीर में हिन्दुओं की हुई हत्या को लेकर बजरंग दल के नाम नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में कार्यकर्ता जागो हिन्दू जागो और हिन्दुओं पर अब अत्याचार नहीं सहेंगे के बैनर लेकर घूमे। बजरंग दल के कार्यकताओं ने हिन्दुओं को जागरूक होने की अपील की व सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। रैली मकेर महावीर चौक से निकल मकेर बजार होते हुए पोस्ट आफिस तक गई। आक्रोश रैली में मुखिया अनिल सिंह,भाजपा नेता निरंजन शर्मा, अभिजीत कुमार,मुकेश कुमार,संतोष साह तथा मिथिलेश साह सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।