सोनपुर स्टेशन पर 12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार
सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन पर सीआईबी ने 13106 डाउन बलिया- सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की एक स्लीपर बोगी से 12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान एक धंधेबाज नीतेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 25 April 2025 09:48 PM

सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर 13106 डाउन बलिया- सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की एक स्लीपर बोगी में शुक्रवार को छापेमारी कर सीआईबी ने एक पिट्ठू बैग में रखी 12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। छापेमारी के दौरान एक धंधेबाज दरियापुर थाने के नाथा छपरा निवासी नीतेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। अभियान का नेतृत्व सीआईबी इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने एएसआई अमरेश कुमार व राजेश कुमार व जवानों के सहयोग से किया। जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।