रामनवमी की शोभायात्रा आज, निकाली जाएंगी 21 झांकियां
महाकालेश्वर मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। विभिन्न झांकियों में भगवान राम, हनुमान, और अन्य देवी-देवताओं के दर्शन होंगे। शहर के विभिन्न मार्गों पर सुरक्षा...

महाकालेश्वर मंदिर आकर्षण का केंद्र श्रीराम जन्मोत्सव की ओर से झांकियों का किया गया आयोजन राष्ट्रीयता के साथ भक्ति का भी दिखेगा नजारा फोटो 7 शोभायात्रा में निकाली जाने वाली महाकालेश्वर मंदिर की झांकी फ़ोटो 8 सुरसा राक्षस के मुख से निकलते हनुमान की झांकी फ़ोटो 9 सोनपुर के गज-ग्राह का दृश्य पेज चार की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। रामनवमी रविवार को पूरे जिले में भव्य तरीके से मनेगी। मंदिरों व घरों में पूजा-पाठ के अलावा जिले भर में झांकी निकाली जायेगी। शहर में निकाली जाने वाली श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा में धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत गज- ग्राह , पटना के हनुमान मन्दिर का दर्शन करेंगे। मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल महाकाल उज्जैन मन्दिर, राधे- कृष्ण, भगवान शंकर से संबंधित भी झांकी में देखने को मिलेगी। पवनसुत हनुमान सुरसा के मुख से बाहर निकलते दिखेंगे। कई मनभावन दृश्य का भी दर्शन श्रद्धालु कर पाएंगे। आयोजन समिति की ओर से शोभा यात्रा को व्यापक बनाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। शनिवार को शिव - पार्वती मंदिर के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास व प्रसिद्ध आध्यात्मिक शख्सियत और पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल को भी झांकी के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी पूरे शहर में घूमेगी शोभायात्रा शोभा यात्रा की शुरुआत शिव पार्वती मन्दिर पंकज सिनेमा रोड से होगी। वहां से प्रसाद पेट्रोल पम्प कार्यालय, राम राज चौक,नारायण दुर्गा मंदिर,थाना चौक, साहेब गंज, कटहरी बाग हनुमान मंदिर, मेवा लाल चौक, मौना चौक, साढा ढाला ,कचहरी स्टेशन रोड, जोगनिया कोठी होते हुए नगरपालिका चौक,थाना चौक के रास्ते दारोगा राय चौक होते हुए भगवान बाजार ,गुदरी बाजार ,टककर मोड़ बूटी मोड़,दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर कटरा ,नई बाजार, मालखाना चौक होते हुए वापस साहेबगंज स्थित राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा कार्यालय परिसर में पहुंचेगी। सोमवार की सुबह डोरीगंज के गंगा-सरयू व सोन नदी के पवित्र त्रिवेणी में प्रभु श्री राम व हनुमान जी की प्रतिमा का विसर्जन होगा। शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए शनिवार को जिला व पुलिस प्रशासन के लोग श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के कार्यालय पहुंचे और समिति के पदाधिकारी से शोभायात्रा के बारे में जानकारी ली। समिति के लोगों ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकाली जाएगी। राम दरबार ,राम की पूजा भी आकर्षण शोभायात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्म से लेकर बनवास तक की झांकी श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगी। राम झूला भी रहेगा जिसमें कौशल्या- दशरथ दरबार भी सजेगा। अन्य कई झांकियां भी निकाली जाएंगी। भारत माता की झांकी राष्ट्र प्रेम का संदेश देगी। भगवान विष्णु की तपस्या भी शोभायात्रा में शामिल है। रामायण पर आधारित चलंत झांकी भी इस बार श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। शोभायात्रा के दौरान पवनसुत हनुमान के विशालकाय स्वरूप बाहुबली हनुमान भी श्रद्धालुओं के बीच उपस्थित रहेंगे। आदि गुरु शंकराचार्य भी झांकी में विराजमान रहेंगे। भगवान श्रीकृष्ण गोवद्र्धन पहाड़ के साथ दिखेंगे। शहर भगवा ध्वज से पटा रामनवमी पर्व को लेकर शहर भगवा ध्वज से पट गया है। श्रीराम भक्तों ने शहर की मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक केसरिया झंडा-पताका से पाट दिया है। महिलाएं व लोगों द्वारा भी घर-आंगन को पानी से धोकर बेहतर ढंग से सफाई की गई है। रात्रि में माता रानी की पूजा गई।श्रीरामनवमी की शाम में हर घर में दीप जलाकर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जबकि महिलाओं द्वारा घरों में कलश की स्थापना कर पूरी रात माता की पूजा की गई। इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वर्ष 2014 में पहली बार शोभायात्रा वर्ष 2014 में पहली बार शहर में श्री राम शोभायात्रा निकली थी। श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि शुरू में छोटे स्तर पर ही आयोजन होता था। बाद में राम भक्त स्वत: इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में जुट गए। धीरे-धीरे लोगों ने श्री राम के जन्मदिवस को भव्य उत्सव के रूप में मनाना शुरू कर दिया। शोभायात्रा की तैयारी दो महीने पहले से ही शुरू हो जाती है। युवाओं का उत्साह देखते बनता है। नृत्य वाटिका में प्रसंग देखने जुट रहे श्रद्धालु शहर के पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव पार्वती मंदिर के समीप बने भव्य पंडाल में नृत्य वाटिका में प्रतिदिन धार्मिक दृश्यों का मंचन हो रहा है। दूसरे राज्यों से आए कलाकारों का उत्साहवर्धन करने में श्रद्धालु जुटे हुए हैं ।रात दस बजे तक श्रद्धालु मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन के प्रसंग सुनकर जीवन को लाभान्वित कर रहे हैं। महिला श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक रह रही है। शनिवार को अंतिम दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिये काफी संख्या में श्रद्धालु देर रात तक जुटे रहे। महिला श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था। इनसेट जुलूस मार्ग में बिजली रहेगी बाधित बेहतर लगाएं छपरा, नगर प्रतिनिधि। रामनवमी के अवसर पर रविवार को शहर के विभिन्न मार्गों से हो निकलने वाली झांकी को ले सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति अवश्यकता अनुसार आंशिक रूप से बाधित रहने की संभावना है। बिजली कंपनी के एसडीओ धीरज सती ने कहा है कि सुबह 10 बजे से जुलूस विसर्जन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओ को सलाह दी है कि विद्युत पर आधारित दैनिक कार्यों को समय पूर्व व्यवस्थित कर लेंगे। - जयप्रभा सेतु से मांझी होकर रिविलगंज नहीं आएंगे बडे़ वाहन रामनवमी को लेकर ट्रैफिक गाइडलाइन सीवान से आने वाले सभी ट्रक-बस विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल मेथवालिया बाईपास के रास्ते निकलेंगे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर 14 पॉइंट पर पुलिस पदाधिकारी व जवान तैना बेहतर लगाएं छपरा, हमारे संवाददाता। रामनवमी त्योहार को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसको देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से विशेष रूप से गाइडलाइन जारी किया गया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी अतिरिक्त स्वीटी सिंह इसकी खुद मॉनिटरिंग करेंगी। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 100 से अधिक जवान और 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। जेपी सेतु मांझी होकर छपरा आने वाले ट्रक, बस व बड़े वाहन बलिया मोड़, ताजपुर, एकमा होकर जाएंगे । रिविलगंज की तरफ नहीं जाएंगे। सीवान - एकमा की तरफ से छपरा आने वाले सभी ट्रक, बस व बड़े वाहन विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल बाईपास होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। उमधा चौक से श्याम चक की तरफ से बस-ट्रक व बड़े वाहन नहीं जाएंगे। ब्रह्मपुर चौक से छपरा शहर की तरफ बस, ट्रक या बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। पटना से छपरा आने वाले सभी बस, ट्रक व भारी वाहन मेथवलिया चौक तक ही आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।