अष्टयाम को ले गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलशयात्रा
फोटो- 7 भागवतपुर में अष्टयाम को लेकर कलशयात्रा में श्रीराम-लक्ष्मण,विश्वामित्र की मनमोहक झांकी त्रा निकाली गई। उक्त यज्ञ स्थल से कलशयात्रा चलकर नंदनपुर बाजार स्थित शिवमन्दिर पहुंची जहां आचार्य मनोहर...

तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के भागवतपुर गांव में दासी के पकड़ी के समीप आयोजित 24 घंटे का अखंड अष्टयाम को लेकर हाथी घोड़े, गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। उक्त यज्ञ स्थल से कलशयात्रा चलकर नंदनपुर बाजार स्थित शिवमन्दिर पहुंची जहां आचार्य मनोहर तिवारी द्वारा 501 कलशों में जलभरी की गयी। कलशयात्रा में श्रीराम-लक्ष्मण-सीता, हनुमान जी, राधे कृष्ण की मनमोहक झांकी निकाली गई थी। जलभरी के बाद यज्ञस्थल पर रखे राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी,राधे , कृष्ण,शंकर भगवान, पार्वती माता ,गणेश की मूर्ति का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पट्ट खुला। पट्ट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। कलशयात्रा में मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव,मुखिया तारकेश्वर सिंह,सरपंच बिगन राय,आलोक सिंह अमीन, जयकिशुन गुप्ता,गोपाल गुप्ता,मनोज ,अशोक गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।