एसपी ने जिले में शुरू की आवाज दो मुहिम, पीड़ित माताओं,बहनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
दहेज, छेड़खानी, घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया पर प्रताड़ित होने पर कर सकते हैं शिकायत ओर से एक नई मुहिम चला रहे है। सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके द्वारा संपूर्ण जिले के थाना क्षेत्र...

दहेज, छेड़खानी, घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया पर प्रताड़ित होने पर कर सकते हैं शिकायत छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के एसएसपी सारण जिले में पुलिस की ओर से एक नई मुहिम चला रहे है। सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके द्वारा संपूर्ण जिले के थाना क्षेत्र में चलायी गयी“आवाज दो” मुहिम केवल हमारी पीड़ित माताओं, बहनों के लिए ही नहीं उन माताओं, बहनों के लिए भी है जिन्हें अपराधकर्मियों के बुने गए जंजाल मे फंसने से पूर्व जागरूकता या विधिक सहायता के माध्यम से समय रहते सुरक्षित किया जा सके। घटनाओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ बेहतर अनुसंधान कर अपहृत बालिकाओं ,युवतियों को बरामद करने का टास्क पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। युवावस्था में प्रवेश करने के साथ ही बच्चियों को वर्तमान युग के चकाचौंध वाली सोशल मीडिया आकर्षित कर लेती है वउन्हें सोशल मीडिया साईट्स जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, यू-ट्यूब आदि पर लोकप्रियता हासिल करने,फॉलोवर बढ़ाने व अभिनेत्री बनने की तीव्र इच्छा रहती है। जब इन साईट्स पर उनके द्वारा फोटो या वीडियो डाला जाता है तो उनके आशय के विपरीत अपराधियों द्वारा इस प्रकार की प्रोफाईल को खंगाल कर एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक के माध्यम से पोस्ट किये गये उनके फोटो ,वीडियो की अश्लील सामग्री में उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि बनाई गई अश्लील सामग्री से उन बच्चियों को ब्लैकमेल कर आर्थिक, शारीरिक, मानसिक रूप से शोषण किया जाता है। इसके साथ ही बच्चियों के जो युवा साथी हैं वे भी उन्हें शादी का झांसा या लोभ लालच और अच्छी आलीशान जिंदगी जीने का प्रलोभन देते हुये ब्रेनवाश कर अपने साथ लेकर चले जाते है। इसके लिए नोडल पदाधिकारी हेड क्वार्टर डीएसपी स्वीटी सिंह को बनाया गया है। सुविधा के लिए एसपी स्तर से एक महिला पुलिस पदाधिकारी हेल्पलाईन नंबर पर 24 घंटे हमेशा उपलब्ध रहेंगी। जरूरत पड़ने पर बच्चियां निःसंकोच सम्पर्क कर किसी भी समय समाधान प्राप्त कर सकती हैं। नहीं करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।