Parsa Municipal Council Meeting Approves Housing Schemes and Street Lighting Initiatives परसा नपं में नक्शा पास होने के बाद ही होगा भवन निर्माण , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsParsa Municipal Council Meeting Approves Housing Schemes and Street Lighting Initiatives

परसा नपं में नक्शा पास होने के बाद ही होगा भवन निर्माण

परसा नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में कई योजनाएं पारित पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्र से पेंडिंग पड़े आवास,जल जीवन हरियाली के तहत सोख़्ता निर्माण,वार्डों में स्ट्रीट लाईट लगाए जाने सहित कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 9 Jan 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
परसा नपं में नक्शा पास होने के बाद ही होगा भवन निर्माण

परसा नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में कई योजनाएं पारित भौतिक जांच के उपरांत लाभुकों को आवास की शेष राशि मिलेगी परसा,एक संवाददाता। नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड पार्षदों के साथ सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। शहरी क्षेत्र को देखते हुए परसा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित कमर्शियल बिल्डिंग के लिए नगर पंचायत के आर्किटेक्चर से नक्शा की स्वीकृति मिलने के बाद ही भवन निर्माण किए जाने पर मुहर लगी। बैठक में उपस्थित डेढ दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्र से पेंडिंग पड़े आवास,जल जीवन हरियाली के तहत सोख़्ता निर्माण,वार्डों में स्ट्रीट लाईट लगाए जाने सहित कई मुद्दों को उठाया। करीब पैतालीस मिनट तक चली सामान्य बोर्ड की बैठक में वार्ड क्षेत्र अंतर्गत आवासीय एवं कमर्शियल बिल्डिंग के होल्डिंग टैक्स की ऑनलाइन किए जाने को लेकर वार्ड पार्षद की सहमति लेने के साथ ही इसे पारित किया गया। पूर्व से वित्तीय वर्ष (2019-20)में तत्कालीन ईओ संदीप ठाकुर के कार्य काल की पेंडिंग पड़ी करीब 1200 आवास लाभुकों की फ़ाइलो पर चर्चा करते हुए विभागीय निर्देश के अनुसार उनके भुगतान के लिए कमिटी बनाकर भौतिक जांच के उपरांत लाभुकों को आवास की शेष राशि भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ऐसा खातून ने की। ईओ रजनीश कुमार, उपमुख पार्षद नेहा कुमारी,जेईई गौतम कुमार,स्वच्छता पदाधिकारी नीतू शर्मा,सभी वार्ड पार्षद व कई प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में नए आवास के लिए लाभुकों की सूची विभिन्न वार्ड क्षेत्र से लेकर उसे विभाग को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। वार्ड पार्षदों ने जल जीवन हरियाली के तहत वार्ड क्षेत्र में सोख़्ता निर्माण किए जाने की मांग की। विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाईटों के लिए वार्ड पार्षद,जेईई एवं ऊर्जा विभाग के जेईई सहित अन्य सदस्यों के साथ कमिटी बनाकर इसके क्रय करने एवं इसे लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वा सप्ताह के तहत जरूरतमंदों का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर फोटो 21 रिविलगंज में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते बीजेपी के जिला महामंत्री व अन्य छपरा, नगर प्रतिनिधि। सुशील मोदी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह पूरे बिहार में मनया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को छपरा विधानसभा अन्तर्गत रिवीलगंज हाई स्कूल के पास भाजपा जिला महामंत्री छपरा विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार साह के स्तर पर मुफ्त आंख का जांच का शिविर लगाया गया। आंखों की जांच निःशुल्क की गई। आंख का चश्मा एवं दवा का वितरण किया गया। चिकित्सकको के द्वारा सैकड़ों मरीजों की जांच कर उचित इलाज किया गया। महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने बताया कि 400 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक में जल्द कराया जाएगा। यह कार्य निरंतर चलता रहेगा और गरीब का जरूरतमंदों का इलाज होता रहेगा । शिविर का उद्घाटन भाजपा धर्मेन्द्र कुमार साह ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ,पूर्व वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद,अजय गिरी,असलम खान ,नागेश्वर यादव ,मोती लाल राम ,मुन्ना चौधरी, संजय राम, सारण जिला कैंप इंचार्ज बब्लू कुमार, डा राजकिशोर सिंह, प्रमोद कुमार , मनीष कुमार मौजूद थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।