दिघवारा थाने के थानेदार सस्पेंड
छपरा में, सारण क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक निलेश कुमार की अनुशंसा पर, सीनियर एसपी डॉ आशीष कुमार ने दिघवारा थाना अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई सड़क दुर्घटना की...

छपरा हमारे संवाददाता। पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण क्षेत्र निलेश कुमार की अनुशंसा के बाद सीनियर एसपी डॉ आशीष कुमार ने दिघवारा थाना अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है। मालूम हो कि दिघवारा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना होने की ससमय प्राथमिकी दर्ज नही किये जाने, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित नहीं रखने के कारण कुछ वाहन का उपकरण गायब हो जाने में लापरवाही को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर व दो अन्य पुलिस उपाधीक्षक ने इस मामले की जांच की थी। संयुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।