शराब के धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ा
दिघवारा निसं में पुलिस ने कटहरी घाट के पास साइकिल पर बोरा में बंद देसी शराब ले जा रहे सूरज कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं, त्रिलोकचक गांव में शहीद पवन सिंह की शहादत...

दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के मानूपुर पंचायत के कटहरी घाट के समीप पुलिस ने साइकिल पर बोरा में बंद कर देसी शराब ले जा रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी लालू राय का पुत्र सूरज कुमार बताया जाता है। उक्त धंधेबाज के पास से पुलिस ने 50 लीटर देसी शराब जब्त की है। इस संबंध में प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। शहीद पवन सिंह के शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि दिघवारा निसं। प्रखंड के त्रिलोकचक गांव निवासी शहीद पवन सिंह के शहादत दिवस पर उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि दी गई। मुजफ्फरपुर जिले के झपहा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के ग्रुप केंद्र से आए सुरक्षा बलों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं उनके परिवार के सभी लोगों व आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों ने शहीद पवन सिंह के तैल चित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि शहीद पवन सिंह त्रिपुरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात थे।3 मार्च 2001 को बटालियन की एक टुकड़ी गश्त पर थी उसी समय उग्रवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें 11 वीर जवान शहीद हो गए थे। उन शहीदों में पवन सिंह भी शामिल थे।मौके पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी,मुखिया गुडडेश्वर सिंह,बबलू सिंह,राहुल पासवान,प्रभाकर सिंह, सुधाकर सिंह,मनोज सिंह,डॉ धीरज सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।